ETV Bharat / state

भारत बंद का छत्तीसगढ़ में असर : रायपुर में शासकीय उपक्रम और बैंक बंद, स्कूल-कॉलेज ओपन

Bharat band in chhattisgarh
सुकमा में व्यारिपयों ने बंद की दुकानें
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 1:42 PM IST

13:24 January 08

रायपुर में नहीं दिखा भारत बंद का असर 

रायपुर में भारत बंद का आह्वान किया गया है. यह बंद केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ किया गया है. इसके मद्देनजर राजधानी की बात की जाए, तो यहां पर बंद का आंशिक असर देखने को मिल रहा है. यहां पर शासकीय उपक्रम और बैंक बंद रहे वहीं बाजार या शिक्षण संस्थानों की बात की जाए तो खुले हुए हैं.

11:42 January 08

व्यारिपयों ने बंद की दुकानें

Bharat band in chhattisgarh

सुकमा: दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी, जनविरोधी, राष्ट्र विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग को लेकर 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. इसका असर छत्तीसगढ़ भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को सुकमा भी बंद रहा. यहां के अखिल भारतीय आदिवासी महासभा, एआईएसएफ और नौजवान सभा ने बंद का समर्थन किया है. सुबह से  ही आदिवासी महासभा और एआईएसएफ के कार्यकर्ता ने व्यापारियों से बंद को सफल बनाने की अपील की. वहीं व्यापारियों ने प्रतिष्ठानें बंद कर सहयोग किया जबकि मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप को इस बंद से दूर रखा गया है.

बता दें कि दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने दावा किया है कि इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे. ट्रेड यूनियनों में इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी सहित विभिन्न संघों और फेडरेशनों ने पिछले साल सितंबर में आठ जनवरी, 2020 को हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी.

13:24 January 08

रायपुर में नहीं दिखा भारत बंद का असर 

रायपुर में भारत बंद का आह्वान किया गया है. यह बंद केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ किया गया है. इसके मद्देनजर राजधानी की बात की जाए, तो यहां पर बंद का आंशिक असर देखने को मिल रहा है. यहां पर शासकीय उपक्रम और बैंक बंद रहे वहीं बाजार या शिक्षण संस्थानों की बात की जाए तो खुले हुए हैं.

11:42 January 08

व्यारिपयों ने बंद की दुकानें

Bharat band in chhattisgarh

सुकमा: दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी, जनविरोधी, राष्ट्र विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग को लेकर 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. इसका असर छत्तीसगढ़ भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को सुकमा भी बंद रहा. यहां के अखिल भारतीय आदिवासी महासभा, एआईएसएफ और नौजवान सभा ने बंद का समर्थन किया है. सुबह से  ही आदिवासी महासभा और एआईएसएफ के कार्यकर्ता ने व्यापारियों से बंद को सफल बनाने की अपील की. वहीं व्यापारियों ने प्रतिष्ठानें बंद कर सहयोग किया जबकि मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप को इस बंद से दूर रखा गया है.

बता दें कि दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने दावा किया है कि इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे. ट्रेड यूनियनों में इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी सहित विभिन्न संघों और फेडरेशनों ने पिछले साल सितंबर में आठ जनवरी, 2020 को हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी.

Intro:Body:

Bharat band


Conclusion:
Last Updated : Jan 8, 2020, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.