रायपुर:Bhanupratappur assembly by election रायपुर में बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक करीब तीन घंटे से ज्यादा के मंथन के बाद खत्म हुई. इस मीटिंग में भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर मंथन हुआ. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को नामों की लिस्ट सौंपी गई है. BJP election committee meeting held in raipur बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह और कई सांसद विधायक मौजूद थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "भानुप्रतापपुर के लिए 17 प्रत्याशियों का नाम आया था. जिसमें 5 नामों का पैनल आलाकमान को भेजा जा रहा है. जल्द ही दिल्ली से उम्मीदवार की घोषणा होगी".Upcoming Assembly byPoll In Chhattisgarh
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने क्या कहा: इस मीटिंग के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "बीजेपी की तरफ से भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की एक टीम बनाई गई थी. जिनमें रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा, संतोष पांडे, रंजना साहू शामिल थे. इस टीम ने भानुप्रतापपुर जाकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात की. जिसमें कुल 17 नामों की एक लिस्ट बनी. इन नामों को लेकर बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में चर्चा हुई. जिनमें कुल पांच नाम पर सहमति बनी और इन नामों को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा गया है. अब अंतिम फैसला बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति लेगी"Upcoming Assembly byPoll In Chhattisgarh
5 नामों को किया शॉर्टलिस्ट: बीजेपी सूत्रों के मुताबिक भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से जो पांच नाम की सूची बनी है उसमें परमानंद तेता, रामभाई गोटे, देवलाल गुग्गा, गंभीर सिंह ठाकुर और ब्रम्हानंद नेताम शामिल हैं. इन सबमें अब किसके नाम पर सहमति बनती है. ये तो कहा नहीं जा सकता. अब आलाकमान की फाइनल मुहर से ही उम्मीदवारी तय होगी.
इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी बीजेपी: इस चुनाव में भाजपा आरक्षण कटौती के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी. प्रदेश में आरक्षण कटौती की जिमेदारी कांग्रेस को बताते हुए चुनाव में जनता के बीच अपनी बात पार्टी रखेगी. साथ ही प्रदेश में शराबबंदी और सरकार के अधूरे वादों को लेकर भी बीजेपी अपनी बात जनता तक पहुंचाएगी.
छत्तीसगढ़ बीजेपी चुनाव समिति की इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिव प्रकाश, छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, महामंत्री संगठन पवन साय, रामविचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल और कई नेता मौजूद थे.