रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को परीक्षा के एक दिन पहले ही स्थगित करने को लेकर मामला तूल पकड़ लिया है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया है. भाजपा पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद ऐसा पहला मौका है जब व्यापम की ओर से आयोजित किए जाने वाले पीईटी और पीपीएचटी की प्रतियोगी परीक्षाओं को महज एक दिन पहले ही स्थगित करना पड़ा. बाद में इसमें जवाबदार अधिकारी सर्वर डाउन होने जैसी ओछी हरकतों को बता रहे हैं.
उनका कहना है कि जब प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि पहले से थी तो 1 दिन पहले ही सर्वर डाउन होने जैसे बहानों का सवाल ही नहीं उठता. सर्वर डाउन होने के चलते कांग्रेस सरकार में पहले कर्मचारियों को वेतन और बुजुर्गों को पेंशन भी समय पर नहीं मिल पाई है. अब बेरोजगार युवाओं के साथ जिस तरह से कांग्रेस सरकार ने छल किया है, वह बेहद निंदनीय है. इसकी भाजपा निंदा करती है.