रायपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक पत्र लिखाकर आर्थिक मंदी से लोगों को राहत देने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं.
![Bhagat demands letter to cut petroleum products](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-06-amajeetbhagatondharmendrapradhan-av-7204363_25032020184653_2503f_1585142213_45.jpg)
भगत ने पत्र के जरिए उज्जवला गैस योजना के तहत प्रति सिलेंडर 200 रुपए सब्सिडी दिए जाने की मांग की है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने पर पेट्रोलियम पदार्थों पर कर में कटौती को लेकर भी सुक्किषाव दिए हैं. इसके अलावा तीन माह का केरोसिन एक साथ दिए जाने की मांग की है.