रायपुर: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण (Noni Sashaktikaran Yojana 2022) सहायता योजना की शुरुआत की है. इस योजना से अब प्रदेश के बेटियों की तकदीर बदलेगी. स्कीम के तहत सरकार श्रमिक परिवारों की पहली दो बेटियों को 20-20 हजार रुपये की राशि का एकमुश्त भुगतान देगी ताकि बेटियों की पढ़ाई-लिखाई और उनके लालन-पालन में कोई कमी न आए. मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिक परिवारों की बेटियों को शिक्षा, रोजगार और विवाह में सहायता (Benefits of Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Yojana) प्रदान करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना का उदेश्य
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना का मुख्य उदेश्य गरीब परिवार की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत मजदूर परिवार की पहली दो बेटियों को उनकी शिक्षा और रोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इसके लिए गरीब मजदूरों की पहली दो बेटियों में से प्रत्येक बेटी के बैंक खाते में 20-20 हजार रुपये जमा किए जाएंगे. यह राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी. इस राशि का उपयोग बेटियों की शिक्षा, रोजगार, कौशल उन्नयन, स्व-रोजगार, स्वावलंबन और उनके विवाह के लिए भी किया जा सकेगा.
योजना के तहत आवेदन करने वाली बेटियों को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है. इसके साथ-साथ बेटी के पिता जो श्रमिक हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत होना आवश्यक है. मजदूर परिवार की पहली दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा. उसके बाद की बेटियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.