ETV Bharat / state

राजधानी के तालाबों को सवारने में जुटा स्मार्ट सिटी लिमिटेड, सफाई के लिए अपनाई जैविक पद्धति

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 4:11 PM IST

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर के कई तालाबों का सौंदर्यीकरण कर संरक्षित करने की कवायद की जा रही है. तालाबों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिससे तालाबों के पानी को प्रदूषित होने बचाया जा सके.

Beautification of ponds is being done by Smart City Limited
तालाबों को सवारने में जुटा स्मार्ट सिटीतालाबों को सवारने में जुटा स्मार्ट सिटी

रायपुर : राजधानी रायपुर के तालाबों को संरक्षित करने और सर्व सुविधायुक्त बनाने की दिशा में पहल करते हुए महापौर एजाज ढेबर ने कई प्रबंध किए हैं. वहीं अब रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने भी शहर के तालाबों का कायाकल्प करने का काम शुरू किया है.

Beautification of ponds is being done by Smart City Limited
तालाबों को सवारने में जुटा स्मार्ट सिटी

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक सौरभ कुमार के निर्देश पर शहर के आमापारा तालाब, साबुन डबरा तालाब, गांव डबरी तालाब, पुराना तालाब, चिरौंजी तालाब, गोपिया डबरी तालाब, गुढ़ियारी के कुकरी तालाब, शीतला तालाब, चंगोराभाठा के नया तालाब का सौन्दर्यीकरण जैविक तरीके से किया जा रहा है.

जल संरक्षण के साथ आकर्षक स्वरूप देने का प्रयास

इसके अलावा अमलीडीह अपना तालाब, करबला तालाब, खम्हारडीह के बड़ा तालाब के सौन्दर्यीकरण का काम शुरू किया गया है. जल संरक्षण के साथ ही इन्हें आकर्षक स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से भी सौंदर्यीकरण कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से कराया जा रहा है.

पढ़ें:-रायपुर: स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पहल, आप भी दान कर सकते हैं स्मार्ट फोन

तालाबों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का काम जारी
2 करोड़ रूपये की लागत से नरैय्या तालाब का सौंदर्यीकरण का काम पूरा किया जा चुका है. तालाबों में प्रदूषित जल का प्रवाह एक बड़ी समस्या है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से तालाबों के पानी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए तालाबों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है. जिसके तहत तेलीबांधा तालाब में एस.टी.पी. (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) स्थापित किया गया है. इसके अलावा बूढ़ातालाब में एस.टी.पी. लगाने का कार्य प्रगति पर है.

टेंटर किए गए आमंत्रित

शहर के तीन अन्य प्रमुख तालाब नरैय्या, कारी और बंधवा (प्रहलदवा और खो-खो तालाब को शामिल कर) में एस.टी.पी. स्थापित किए जाने के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से तेलीबांधा तालाब के शुद्धिकरण के लिए जैविक पद्धति अपनाई गई है, जिसे देश में एक माॅडल के तौर पर देखा जाता है.वहीं बूढ़ा तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य इस समय प्रगति पर है.

रायपुर : राजधानी रायपुर के तालाबों को संरक्षित करने और सर्व सुविधायुक्त बनाने की दिशा में पहल करते हुए महापौर एजाज ढेबर ने कई प्रबंध किए हैं. वहीं अब रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने भी शहर के तालाबों का कायाकल्प करने का काम शुरू किया है.

Beautification of ponds is being done by Smart City Limited
तालाबों को सवारने में जुटा स्मार्ट सिटी

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक सौरभ कुमार के निर्देश पर शहर के आमापारा तालाब, साबुन डबरा तालाब, गांव डबरी तालाब, पुराना तालाब, चिरौंजी तालाब, गोपिया डबरी तालाब, गुढ़ियारी के कुकरी तालाब, शीतला तालाब, चंगोराभाठा के नया तालाब का सौन्दर्यीकरण जैविक तरीके से किया जा रहा है.

जल संरक्षण के साथ आकर्षक स्वरूप देने का प्रयास

इसके अलावा अमलीडीह अपना तालाब, करबला तालाब, खम्हारडीह के बड़ा तालाब के सौन्दर्यीकरण का काम शुरू किया गया है. जल संरक्षण के साथ ही इन्हें आकर्षक स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से भी सौंदर्यीकरण कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से कराया जा रहा है.

पढ़ें:-रायपुर: स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पहल, आप भी दान कर सकते हैं स्मार्ट फोन

तालाबों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का काम जारी
2 करोड़ रूपये की लागत से नरैय्या तालाब का सौंदर्यीकरण का काम पूरा किया जा चुका है. तालाबों में प्रदूषित जल का प्रवाह एक बड़ी समस्या है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से तालाबों के पानी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए तालाबों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है. जिसके तहत तेलीबांधा तालाब में एस.टी.पी. (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) स्थापित किया गया है. इसके अलावा बूढ़ातालाब में एस.टी.पी. लगाने का कार्य प्रगति पर है.

टेंटर किए गए आमंत्रित

शहर के तीन अन्य प्रमुख तालाब नरैय्या, कारी और बंधवा (प्रहलदवा और खो-खो तालाब को शामिल कर) में एस.टी.पी. स्थापित किए जाने के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से तेलीबांधा तालाब के शुद्धिकरण के लिए जैविक पद्धति अपनाई गई है, जिसे देश में एक माॅडल के तौर पर देखा जाता है.वहीं बूढ़ा तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य इस समय प्रगति पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.