रायपुर: बस्तर सांसद दीपक बैज ने मंगलवार को लोकसभा में शुद्ध पेयजल का मुद्दा उठाया और सरकार से बस्तर में साफ पानी की व्यवस्था करने की मांग की.
सांसद दीपक बैज ने कहा कि बस्तर के अंतर्गत ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र के दो ब्लॉक आते हैं. बस्तर के बेसोली, बाकेर, बकावाद, चिंगांव, गरेंगा, सतोसा जैसे 15 से 20 गांव हैं, जहां के लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर हैं.
उन्होंने कहा कि 'फ्लोराइड युक्त पानी पीने से यहां के लोगों के दांत, हड्डी तेढ़ी-मेढ़ी और कमजोर हो रही है. लोग विकलांग हो रहे हैं. इसलिए वे केंद्र सरकार से मांग करते हैं, कि सरकार इस ओर गंभीरता से विचार करे.