रायपुर : मोतीबाघ चौक पर मौजूद पंजाब नेशनल बैंक के पास शुक्रवार को बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी 12 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल किया. इस दौरान बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों ने देश के प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री के विरोध में नारे लगाकर 3 घंटे तक प्रदर्शन किया.
छत्तीसगढ़ के 17 बैंकों की 2 हजार 500 शाखाओं के 15 हजार से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं. बैंककर्मचारियों की इस हड़ताल की वजह से सभी बैंकों में ताले लटके हुए हैं. शुक्रवार से बैंक की दो दिवसीय हड़ताल होगी. उसके बाद रविवार की छुट्टी होने के कारण बैंकों में 3 दिनों तक ताले लटके रहेंगे.
पढ़े:रायपुर: आज से 3 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, काम-काज होगा प्रभावित
बैंक अधिकारी और कर्मचारियों की 12 सूत्री मांग इस प्रकार है :
- वेतन पुनरीक्षण समझौता वेतन पर्ची के आधार पर 20% वृद्धि एवं पर्याप्त अतिरिक्त प्रभार को लागू किया जाए
- पांच दिवसीय बैंकिंग प्रणाली प्रारंभ की जाए
- विशेष भत्ते का मूल वेतन में विलय किया जाए
- न्यू पेंशन स्कीम को हटाया जाए और पेंशन को अद्यतन किया जाए
- परिवार पेंशन में सुधार किया जाए
- स्टॉफ कल्याण कोष का आवंटन परिचालन लाभ के आधार पर किया जाए
- बिना सीमा के सेवानिवृत्ति उपरांत देय लाभों को आयकर में छूट प्रदान की जाए
- शाखाओं में समान रूप से व्यवसाय कार्य का समय भोजन अवकाश का समय आदि निर्धारित किया जाए
- अवकाश बैंक की धारणा को स्थापित किया जाए
- अधिकारियों के लिए कार्य के समय को निर्धारित किया जाए
- संविदा कर्मचारियों, व्यावसायिक अभिकर्ताओं हेतु समान कार्य के लिए समान वेतन का निर्धारण किया जाए