ETV Bharat / state

इन नियमों के पालन के साथ आप महानदी भवन मंत्रालय में ले सकेंगे प्रवेश - इंद्रावती भवन में प्रवेश

रायपुर में महानदी भवन मंत्रालय में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध अब हटा दिया गया है. कोरोना काल में संक्रमण दौर को देखते हुए प्रतिबंध लगाया गया था. मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है.

Ban lifted to enter Mahanadi Building Ministry
महानदी भवन मंत्रालय में ले सकेंगे प्रवेश
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:18 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लंबे समय से महानदी भवन मंत्रालय में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध अब हटा दिया गया है. पहले की तरह अब मंत्रालय में आम लोग प्रवेश कर सकेंगे. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. सामान्य प्रशासन के सचिव डीडी सिंह के जारी आदेश के मुताबिक अब सामान्य व्यक्ति भी सुरक्षा पास लेकर मंत्रालय में प्रवेश कर सकते हैं. दरअसल कोरोना कि वजह से मंत्रालय और इंद्रावती भवन में प्रवेश के लिए आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था. जिसे अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.

दूरदराज से आने वाले लोगों को हो रही थी परेशानी

छत्तीसगढ़ के तमाम विभागों के सबसे बड़े मुख्यालय होने के चलते नया रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में आने वाले लोगों को इस प्रतिबंध के चलते काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा था. अगस्त से लागू इस प्रतिबंध को अब सामान्य किया जा रहा है. इसके लिए तीन श्रेणियों में मंत्रालय प्रवेश की अनुमति होगी. पहली श्रेणी में मंत्रालय के सुरक्षा कार्यालय के स्थाई,अस्थाई पास धारक मंत्रालय में आ सकेंगे. वहीं दूसरी श्रेणी में सरकारी कामकाज के लिए मंत्रालय आने वाले विभाग सचिव की अनुमति के बाद ही आ सकेंगे. तीसरी श्रेणी में आम लोगों को पहले की तरह सुरक्षा पास बनवाने पर मंत्रालय प्रवेश की अनुमति होगी.

पढ़ें: 2021 में मुख्यमंत्री नया रायपुर में अपने नवनिर्मित निवास में होंगे शिफ्ट

महानदी भवन में कोरोना वायरस के कहर के चलते ही प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया था. विभागों में सैकड़ों कर्मचारी कोविड चपेट में आ गए थे. कई कर्मचारियों की इसके चलते मौत भी हुई है. जिसके बाद तमाम कर्मचारी संघों ने प्रशासन पर दबाव बना दिया था. मंत्रालय में रोटेशन में ड्यूटी लगा कर 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही काम किया जा रहा था. बाद में धीरे-धीरे करके अब 100 फीसदी उपस्थिति के साथ काम किया जा रहा है.

बिना मास्क पाए जाने पर होगी कार्रवाई

सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय में प्रवेश के लिए कोविड-19 का पालन को कड़ाई से पालन के लिए निर्देश दिया है. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के चलते मंत्रालय में प्रवेश करते समय सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अनिवार्य रूप से करने के लिए आम लोगों को कहा गया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लंबे समय से महानदी भवन मंत्रालय में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध अब हटा दिया गया है. पहले की तरह अब मंत्रालय में आम लोग प्रवेश कर सकेंगे. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. सामान्य प्रशासन के सचिव डीडी सिंह के जारी आदेश के मुताबिक अब सामान्य व्यक्ति भी सुरक्षा पास लेकर मंत्रालय में प्रवेश कर सकते हैं. दरअसल कोरोना कि वजह से मंत्रालय और इंद्रावती भवन में प्रवेश के लिए आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था. जिसे अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.

दूरदराज से आने वाले लोगों को हो रही थी परेशानी

छत्तीसगढ़ के तमाम विभागों के सबसे बड़े मुख्यालय होने के चलते नया रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में आने वाले लोगों को इस प्रतिबंध के चलते काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा था. अगस्त से लागू इस प्रतिबंध को अब सामान्य किया जा रहा है. इसके लिए तीन श्रेणियों में मंत्रालय प्रवेश की अनुमति होगी. पहली श्रेणी में मंत्रालय के सुरक्षा कार्यालय के स्थाई,अस्थाई पास धारक मंत्रालय में आ सकेंगे. वहीं दूसरी श्रेणी में सरकारी कामकाज के लिए मंत्रालय आने वाले विभाग सचिव की अनुमति के बाद ही आ सकेंगे. तीसरी श्रेणी में आम लोगों को पहले की तरह सुरक्षा पास बनवाने पर मंत्रालय प्रवेश की अनुमति होगी.

पढ़ें: 2021 में मुख्यमंत्री नया रायपुर में अपने नवनिर्मित निवास में होंगे शिफ्ट

महानदी भवन में कोरोना वायरस के कहर के चलते ही प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया था. विभागों में सैकड़ों कर्मचारी कोविड चपेट में आ गए थे. कई कर्मचारियों की इसके चलते मौत भी हुई है. जिसके बाद तमाम कर्मचारी संघों ने प्रशासन पर दबाव बना दिया था. मंत्रालय में रोटेशन में ड्यूटी लगा कर 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही काम किया जा रहा था. बाद में धीरे-धीरे करके अब 100 फीसदी उपस्थिति के साथ काम किया जा रहा है.

बिना मास्क पाए जाने पर होगी कार्रवाई

सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय में प्रवेश के लिए कोविड-19 का पालन को कड़ाई से पालन के लिए निर्देश दिया है. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के चलते मंत्रालय में प्रवेश करते समय सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अनिवार्य रूप से करने के लिए आम लोगों को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.