रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने बुधवार को राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई. बैठक में सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कई तरह के बदलाव को लेकर सुझाव दिए हैं.
रामसिंह ने राजनीतिक दलों को नगरीय निकाय चुनाव में हुए बदलाव के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बार ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव किया जाएगा. इसमें प्रत्याशियों के लिए ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा भी दी गई है. इस प्रक्रिया में सीधे-सीधे अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. निकाय चुनाव में पहली बार इस प्रक्रिया का उपयोग किया जा रहा है.
बैलेट पेपर से होंगे चुनाव
बैठक के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग तरह से सुझाव दिए हैं. कांग्रेस की पूर्व मेयर किरणमयी नायक ने कहा कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने के निर्णय का स्वागत है. उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में भी इसकी मांग रखी थी, जो तब पूरी नहीं हो पाई थी, लेकिन अब राज्य में हमारी सरकार है, तो हमने बैलेट पेपर से चुनाव करवाने का फैसला लिया है. वहीं बीजेपी के पदाधिकारियों का कहना है कि ईवीएम से चुनाव होने पर एक भी वोट खराब नहीं होता है, लेकिन बैलेट पेपर से कई वोट खराब हो सकते हैं.