ETV Bharat / state

मंडी में बिक रहे कई राज्यों के बकरे, इस आधार पर हो रही जमकर खरीदारी - बकरा मंडी

देशभर में 12 अगस्त को बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा.

देशभर में 12 अगस्त को बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा.
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 9:42 AM IST

रायपुर: देशभर में 12 अगस्त को बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इन दिनों शास्त्री बाजार स्थित बकरा मार्केट सजकर तैयार हो गया है. यहां बकरा खरीदने भारी भीड़ लग रही है.

मंडी में बिक रहे कई राज्यों के बकरे

बकरा बाजार में 5 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपये तक का बकरा उपलब्ध है. रायपुर का यह सबसे बड़ी बकरा मंडी कहलाती है.

व्यापारियों ने बाजार में कई नस्ल और प्रजाति के बकरा लाए हैं, जिसमें सुजत पतेरा बीटल, पंचाब और राजस्थान नामक प्रजाति के बकरे मंड़ी में उपलब्ध हैं. अजमेरी सिरोही, तोता फनी, इन बकरों की डिमांड मार्केट में ज्यादा है. अन्य बकरों की तुलना में इन बकरों में मांस की अधिकता रहती है. इसकी वजह से मंडी में बकरों की मांग बढ़ गई है.

बकरों की देखभाल कर सजती है दुकानें

व्यापारी पंजाब, यूपी, राजस्थान और एमपी से बकरा लाते हैं. बकरों को फार्महाउस में देखभाल करने के बाद बिक्री के लिए मंडी में अपनी दुकान में सजाते हैं. मंडी राजधानी में पिछले 50 सालों से चल रही है.

रायपुर: देशभर में 12 अगस्त को बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इन दिनों शास्त्री बाजार स्थित बकरा मार्केट सजकर तैयार हो गया है. यहां बकरा खरीदने भारी भीड़ लग रही है.

मंडी में बिक रहे कई राज्यों के बकरे

बकरा बाजार में 5 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपये तक का बकरा उपलब्ध है. रायपुर का यह सबसे बड़ी बकरा मंडी कहलाती है.

व्यापारियों ने बाजार में कई नस्ल और प्रजाति के बकरा लाए हैं, जिसमें सुजत पतेरा बीटल, पंचाब और राजस्थान नामक प्रजाति के बकरे मंड़ी में उपलब्ध हैं. अजमेरी सिरोही, तोता फनी, इन बकरों की डिमांड मार्केट में ज्यादा है. अन्य बकरों की तुलना में इन बकरों में मांस की अधिकता रहती है. इसकी वजह से मंडी में बकरों की मांग बढ़ गई है.

बकरों की देखभाल कर सजती है दुकानें

व्यापारी पंजाब, यूपी, राजस्थान और एमपी से बकरा लाते हैं. बकरों को फार्महाउस में देखभाल करने के बाद बिक्री के लिए मंडी में अपनी दुकान में सजाते हैं. मंडी राजधानी में पिछले 50 सालों से चल रही है.

Intro:रायपुर महज 3 दिन बाद यानी 12 अगस्त को देशभर में बकरीद का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा बकरीद को लेकर मुस्लिमों के बड़े त्यौहार के रूप में देखा जाता है इसको देखते हुए देशभर में बकरा बाजार से चुका है और जगह-जगह से लोग बकरा खरीदने और बकरा बेचने आ रहे हैं राजधानी रायपुर के शास्त्री बाजार स्थित बकरा मार्केट भी सजकर तैयार हो गया है और बकरा खरीदने की होड़ लगी हुई बकरा मार्केट में चारों तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है


Body:इस बाजार में बकरा देख कर बकरे की खरीदी लोग कर रहे हैं इस बकरा बाजार में 5 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपए तक का बकरा बाजार में उपलब्ध है और लोग अपने परिवार और सदस्य की संख्या को देखते हुए अपने अपने हिसाब से बकरा और बकरी खरीद रहे राजधानी रायपुर का यह बकरा मंडी रायपुर का सबसे बड़ा बकरा मंडी कहलाता है



Conclusion:जहां पर सामान्य दिनों की तुलना में बकरीद को लेकर बकरा खरीदने वाले लोगों की भीड़ आसानी से देखी जा सकती है इस बाजार में 15 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक के बकरे की खरीदारी ज्यादा हो रही है कई नस्ल और प्रजाति के बकरा इस बकरा मंडी में व्यापारियों द्वारा बेचने के लिए लाई गई है जिसमें सुजत पतेरा बीटल पंजाब राजस्थान नामक प्रजाति के बकरे बकरा मंडी में उपलब्ध है अजमेरी सिरोही तोता फनी इन बकरों की डिमांड मार्केट में ज्यादा है अन्य बकरों की तुलना में इन बकरों में मांस की अधिकता होती है जिसकी वजह से बकरा मंडी में इन बकरों की मांग बकरीद की वजह से और भी बढ़ जाती है बकरा मंडी के व्यापारी बकरा को पंजाब यूपी राजस्थान और एमपी से लाते हैं और इन बकरों की फार्महाउस में देखभाल करने के बाद बिक्री के लिए बकरा मंडी मैं अपनी दुकान सजाते हैं यह बकरा मंडी राजधानी रायपुर में पिछले 50 वर्षों से संचालित हो रहा है


बाइट राहिल बकरा व्यापारी

बाइट राशिद अशर्फी बकरा व्यापारी

बाइट सद्दाम अशर्फी बकरा व्यापारी


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.