ETV Bharat / state

Chhattisgarh Paddy Procurement 2021: धान खरीदी के लिए बघेल सरकार ने बढ़ाई बारदाने की कीमत - छत्तीसगढ़ में बारदाने की कीमत

बघेल सरकार ने बारदाने की (price of gunny bags) कीमत बढ़ा दी है. 18 रुपये से कीमत बढ़ाकर 25 रुपये प्रति बारदाना किया गया.

baghel government
बघेल सरकार
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:12 PM IST

रायपुर: बघेल सरकार ने बारदाने की (price of gunny bags) कीमत बढ़ा दी है. 18 रुपये से कीमत बढ़ाकर 25 रुपये प्रति बारदाना किया गया. किसानों से पुराने बारदाने पर सरकार धान की खरीदी (gunny bags for the purchase of paddy) कर रही है. धान खरीदी के लिए बारदाने की सरकार ने यह रेट तय किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर किसानों को अब पुराने बारदाने के एवज में 25 रुपए का भुगतान किया जाएगा. इस संबंध में खाद्य विभाग आदेश जारी कर दिया गया है.

अपडेट जारी...

रायपुर: बघेल सरकार ने बारदाने की (price of gunny bags) कीमत बढ़ा दी है. 18 रुपये से कीमत बढ़ाकर 25 रुपये प्रति बारदाना किया गया. किसानों से पुराने बारदाने पर सरकार धान की खरीदी (gunny bags for the purchase of paddy) कर रही है. धान खरीदी के लिए बारदाने की सरकार ने यह रेट तय किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर किसानों को अब पुराने बारदाने के एवज में 25 रुपए का भुगतान किया जाएगा. इस संबंध में खाद्य विभाग आदेश जारी कर दिया गया है.

अपडेट जारी...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.