रायपुर: सरगुजा के केनापारा स्थित पर्यटन स्थल इन दिनों सैलानियों से घिरा हुआ है. जिला प्रशासन की पहल से SECL के बंद पड़े खदान को पर्यटन स्थल में तब्दील किया गया है. जिसे ETV भारत ने अपने खबरों में प्रमुखता से दिखाया था. वहीं अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस पर्यटन स्थल की तारीफ की है. सीएम ने जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन को विकसित करने और रोजगार सृजन करने के लिए बधाई दी है.
-
नवम्बर माह में मुझे इस स्थान पर जाने का अवसर मिला था।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि
जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा केनापारा में एसईसीएल के बंद पड़े खदान को पर्यटन स्थल बनाने की पहल की गई थी जो कि आज खूबसूरत पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा है।@GoChhattisgarh pic.twitter.com/OswD4CpvIR
">नवम्बर माह में मुझे इस स्थान पर जाने का अवसर मिला था।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 20, 2020
आज बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि
जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा केनापारा में एसईसीएल के बंद पड़े खदान को पर्यटन स्थल बनाने की पहल की गई थी जो कि आज खूबसूरत पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा है।@GoChhattisgarh pic.twitter.com/OswD4CpvIRनवम्बर माह में मुझे इस स्थान पर जाने का अवसर मिला था।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 20, 2020
आज बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि
जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा केनापारा में एसईसीएल के बंद पड़े खदान को पर्यटन स्थल बनाने की पहल की गई थी जो कि आज खूबसूरत पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा है।@GoChhattisgarh pic.twitter.com/OswD4CpvIR
-
इसके साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से यहां महिला स्वसहायता समूह इस पर्यटन स्थल में तमाम सुविधाएं देकर पैसे कमा रही हैं और अपना भविष्य संवार रही हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पर्यटन को विकसित करके रोजगार सृजन का यह सफल प्रयोग एक उदाहरण है, समस्त टीम को बधाई। pic.twitter.com/tYnIOIhQp5
">इसके साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से यहां महिला स्वसहायता समूह इस पर्यटन स्थल में तमाम सुविधाएं देकर पैसे कमा रही हैं और अपना भविष्य संवार रही हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 20, 2020
पर्यटन को विकसित करके रोजगार सृजन का यह सफल प्रयोग एक उदाहरण है, समस्त टीम को बधाई। pic.twitter.com/tYnIOIhQp5इसके साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से यहां महिला स्वसहायता समूह इस पर्यटन स्थल में तमाम सुविधाएं देकर पैसे कमा रही हैं और अपना भविष्य संवार रही हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 20, 2020
पर्यटन को विकसित करके रोजगार सृजन का यह सफल प्रयोग एक उदाहरण है, समस्त टीम को बधाई। pic.twitter.com/tYnIOIhQp5
पढ़े:केनापारा का कोल माइन बना पर्यटन का गढ़, दूर-दूर से पहुंच रहे सैलानी
सीएम बघेल ने ट्वीट कर जिला प्रशासन के प्रयास से महिला स्वसहायता समूह को रोजगार देने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि 'आज बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा केनापारा में एसईसीएल के बंद पड़े खदान को पर्यटन स्थल बनाने की पहल की गई थी, जो कि आज खूबसूरत पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा है.'