ETV Bharat / state

रायपुर में अयोध्या से आए अक्षत कलश का भव्य स्वागत, महामाया मंदिर में किया गया अक्षत कलश वितरण - महामाया मंदिर में किया गया कलश वितरण

Akshat Kalash Grand welcome in Raipur रायपुर में अयोध्या से आए अक्षत कलश का भव्य स्वागत किया गया. जिले के महामाया मंदिर में अक्षत कलश वितरण किया गया. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली. सभी जय श्री राम के नारे लगाते नजर आए.

Akshat Kalash Grand welcome in Raipur
अक्षत कलश का भव्य स्वागत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2023, 8:22 PM IST

रायपुर में अयोध्या से आए अक्षत कलश का भव्य स्वागत

रायपुर: रायपुर के सिद्धपीठ मां महामाया मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान समिति की ओर से शनिवार को अक्षत कलश वितरण किया गया. यहां 14 जगहों के लिए अयोध्या से लाया हुआ अक्षत कलश वितरण किया गया. इस कलश का विभिन्न जगहों पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली. बाजे गाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया था. लोग जय श्री राम के नारे के साथ ही नाचते गाते और झूमते नजर आए.

अयोध्या में राम मंदिर के लिए किया गया संघर्ष: इस बारे में हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री घनश्याम चौधरी ने कहा कि, "अयोध्या में राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कई वर्षो तक संघर्ष किया गया. इस दौरान कई लोगों ने प्राणों की आहुति दी. आज हमारा सौभाग्य है कि हमें भव्य मंदिर में रामलला के विराजने का उत्सव मनाना है. अयोध्या से आया हुआ अक्षत, राम का चित्र और तीर्थ क्षेत्र का पत्रक लेकर रायपुर के सभी हिंदू घरों में 1 से 15 जनवरी के बीच सभी कार्यकर्ता जाएंगे."

घर-घर दीप जलाकर किया जाएगा रामलला का स्वागत: बता दें कि 22 जनवरी 2024 को महामाया मंदिर के पास के राममंदिर में 11:00 से 1:00 के बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया जाएगा. शाम के समय में प्रत्येक घर में दीप जलाकर रामलला का स्वागत किया जाएगा. अयोध्या में मार्च 2024 से प्रत्यक्ष रूप से पहुंचकर मंदिर दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त कर सकते हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान समिति की ओर से आगामी 17 दिसंबर को रायपुर के सभी बस्तियों में 24 दिसंबर को सभी मोहल्लों में बैठक आयोजित कर कलश यात्रा और प्रभात फेरी आदि कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाएगी. 22 जनवरी 2024 को सभी मंदिर में सभी समाज जनों की सहायता से उत्सव मनाया जाएगा.

रामलला प्राण प्रतिष्ठा, विहिप और आरएसएस कार्यकर्ता अक्षत कलश लेकर रवाना, कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाएंगे
अयोध्या से भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत कलश पहुंचा रामानुजगंज, बारिश में भीगते हुए लोगों ने निकाली शोभायात्रा
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए छत्तीसगढ़ में खास तैयारी, प्लान जानने के लिए यह खबर करिए क्लिक

रायपुर में अयोध्या से आए अक्षत कलश का भव्य स्वागत

रायपुर: रायपुर के सिद्धपीठ मां महामाया मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान समिति की ओर से शनिवार को अक्षत कलश वितरण किया गया. यहां 14 जगहों के लिए अयोध्या से लाया हुआ अक्षत कलश वितरण किया गया. इस कलश का विभिन्न जगहों पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली. बाजे गाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया था. लोग जय श्री राम के नारे के साथ ही नाचते गाते और झूमते नजर आए.

अयोध्या में राम मंदिर के लिए किया गया संघर्ष: इस बारे में हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री घनश्याम चौधरी ने कहा कि, "अयोध्या में राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कई वर्षो तक संघर्ष किया गया. इस दौरान कई लोगों ने प्राणों की आहुति दी. आज हमारा सौभाग्य है कि हमें भव्य मंदिर में रामलला के विराजने का उत्सव मनाना है. अयोध्या से आया हुआ अक्षत, राम का चित्र और तीर्थ क्षेत्र का पत्रक लेकर रायपुर के सभी हिंदू घरों में 1 से 15 जनवरी के बीच सभी कार्यकर्ता जाएंगे."

घर-घर दीप जलाकर किया जाएगा रामलला का स्वागत: बता दें कि 22 जनवरी 2024 को महामाया मंदिर के पास के राममंदिर में 11:00 से 1:00 के बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया जाएगा. शाम के समय में प्रत्येक घर में दीप जलाकर रामलला का स्वागत किया जाएगा. अयोध्या में मार्च 2024 से प्रत्यक्ष रूप से पहुंचकर मंदिर दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त कर सकते हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान समिति की ओर से आगामी 17 दिसंबर को रायपुर के सभी बस्तियों में 24 दिसंबर को सभी मोहल्लों में बैठक आयोजित कर कलश यात्रा और प्रभात फेरी आदि कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाएगी. 22 जनवरी 2024 को सभी मंदिर में सभी समाज जनों की सहायता से उत्सव मनाया जाएगा.

रामलला प्राण प्रतिष्ठा, विहिप और आरएसएस कार्यकर्ता अक्षत कलश लेकर रवाना, कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाएंगे
अयोध्या से भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत कलश पहुंचा रामानुजगंज, बारिश में भीगते हुए लोगों ने निकाली शोभायात्रा
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए छत्तीसगढ़ में खास तैयारी, प्लान जानने के लिए यह खबर करिए क्लिक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.