रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए वक्ता मंच के कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान संचालित किया है. वक्ता मंच के कार्यकर्ताओं ने ग्राहकों, व्यापारियों और आम जनता को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी है.
पढ़ें- रायपुर से निकलने वाले 500 टन कचरे से बनाया जाएगा कंपोस्ट खाद
साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दिया जाए
नगर निगम से साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिए जाने की बात भी सामने आई. इस पर वक्ता मंच ने जिला प्रशासन को इस बारे में जानकारी देते हुए उचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया. वक्ता मंच ने कोरोना जागरूकता अभियान मुहिम में संयोजक शुभम साहू सहित डॉ. इंद्रदेव यदु, धनेश्वरी नारंग, दुष्यंत साहू, जितेंद्र नेताम, अरविंद राव सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे.
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए कई जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेशभर में 2 हजार 545 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 5 हजार 114 पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में 26 हजार 915 केस अभी हैं. वहीं 22 हजार 792 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. मंगलवार को प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 407 लोगों की मौत हो चुकी है.