रायपुर: रायपुर के ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदेश के ऑटो मोबाइल्स सेक्टर के कारोबारियों ने अपना स्टॉल लगाया है. राड़ा के वाइस प्रेसिडेंट रविन्द्र भसीन ने बताया कि "इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि गवर्नमेंट की ओर से लाइफटाइम वाली गाड़ियों पर 50 परसेंट की छूट दी गई है. इससे खरीदारों को बहुत ज्यादा बेनिफिट हुआ है. यहां पर हर कंपनी, हर ब्रांड के स्टॉल लगाए गए हैं. टू व्हीलर से फोर व्हीलर के स्टाल हैं, कमर्शियल गाड़ियों के स्टॉल हैं, कंस्ट्रक्शन गाड़ियों के भी स्टाल लगाए गए हैं. इसके अलावा पहली बार ऐसा हुआ है कि इस एक्सपो में गाड़ियों के पार्ट्स के भी स्टॉल अलग से लगाए गए हैं."
एक्सपो में आ रहे काफी ज्यादा कस्टमर: निजी ऑटोमोबाइल्स के मैनेजर हुलेश्वर साहू ने बताया कि "इस ऑटो एक्सपो 2023 में काफी ज्यादा कस्टमर आ रहे हैं. वहीं आरटीओ की ओर से मिली 50 परसेंट छूट के बाद से कस्टमर की भीड़ और ज्यादा बढ़ गई है. गाड़ियों की अवेलेबिलिटी यहां कम है, लेकिन शोरूम में सारी गाड़ियां अवेलेबल है, तो डिलिवर करने में थोड़ा समय लग जाता है. इसके बावजूद कस्टमर का डाटा बढ़ा हुआ है."
50 प्रतिशत छूट से कस्टमर का मिला अच्छा रेस्पॉन्स: निजी कंपनी के स्टॉल मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि "टीवीएस के शोरूम में हमें गवर्नमेंट की ओर से मिले 50 परसेंट डिस्काउंट की वजह से कस्टमर से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हमारी जुपिटर रेंज की गाड़ियों में अच्छी खासी बुकिंग हुई है, जो इस मेले के अंतर्गत यहां से डिलीवरी की जाएगी. यहां राइडर और RR 310 का काफी अच्छा डिमांड है."
इस मेले के उद्घाटन समारोह में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा इस मेले का उद्घाटन किया गया था, जिसमें परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर भी शामिल थे. सरकार की ओर से लाइफटाइम वाली गाड़ियों पर 50 परसेंट की छूट दी गई है. जिससे कस्टमर्स की संख्या बढ़ी.