ETV Bharat / state

NCRB के आंकड़े की आधी अधूरी व्याख्या कर छत्तीसगढ़ को बदनाम करने की हो रही कोशिश-सीएम बघेल - crime in chhattisgarh

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने एनसीआरबी (NCRB) के आधार पर हमलावर विपक्ष पर वार किया है. सीएम ने कहा है कि एनसीआरबी के आंकड़ों की आधी अधूरी व्याख्या कर छत्तीसगढ़ को बदनाम करने की साजिश हो रही है.

सीएम भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 10:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 11:11 PM IST

रायपुर: एनसीआरबी रिपोर्ट (NCRB report ) जारी होने के बाद लगातार विपक्ष में बैठी भाजपा राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. भाजपा का तो यहां तक आरोप है कि आज कांग्रेस शासन काल में छत्तीसगढ़ अपराध के मामले में बिहार से भी आगे है.

सीएम बघेल

भाजपा के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, तथाकथित कुछ राजनीतिज्ञों द्वारा एनसीआरबी के आंकड़े की आधी अधूरी व्याख्या कर छत्तीसगढ़ को बदनाम करने की कोशिश गई है. छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश को अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. सरकार पर उंगली उठाने वाले 2020 की जानकारी लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. वे आंकड़े की तुलना करने के पहले दूसरे राज्यों की स्थिति भी देखें.हमारे शासन में अपराध के आंकड़ों में लगातार गिरावट आई है

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले शासनकाल में आंकड़ों को चमकाने के लिए अपराध पंजीकृत नहीं होते थे. छत्तीसगढ़ को शांति का टापू बनाए रखने के लिए राज्य सरकार अडिग है. इस दौरान उन्होंने एनसीआरबी की जारी रिपोर्ट की भी जानकारी दी जिसमें उन्होंने अलग-अलग वर्ग में घटित अपराधों के आंकड़े भी बताए.


रमन सिंह ने बोला था हमला

रमन सिंह ने कहा आज जो यथास्थिति छत्तीसगढ़ की है. यहां डकैती, दुष्कर्म, हत्या जिस तेजी से हो रहे हैं. आज इस बात को छत्तीसगढ़ की जनता और देश की जनता समझ रही है. शांति का टापू कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ क्यों अपराध गढ़ बन गया है? रमन सिंह ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट देखें तो हत्या,डकैती, बलात्कार के मामले में बिहार और मध्य प्रदेश से भी छत्तीसगढ़ आगे निकल गया है. जो छत्तीसगढ़ कल तक शांति का टापू कहा जाता था. वह अपराधगढ़ में बदलता जा रहा है. जिस तरह से प्रदेश का प्रशासन तंत्र चरमरा गया है. उससे ऐसा लगता ही नहीं है कि कोई मुख्यमंत्री यहां काम कर रहा है.

रायपुर: एनसीआरबी रिपोर्ट (NCRB report ) जारी होने के बाद लगातार विपक्ष में बैठी भाजपा राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. भाजपा का तो यहां तक आरोप है कि आज कांग्रेस शासन काल में छत्तीसगढ़ अपराध के मामले में बिहार से भी आगे है.

सीएम बघेल

भाजपा के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, तथाकथित कुछ राजनीतिज्ञों द्वारा एनसीआरबी के आंकड़े की आधी अधूरी व्याख्या कर छत्तीसगढ़ को बदनाम करने की कोशिश गई है. छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश को अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. सरकार पर उंगली उठाने वाले 2020 की जानकारी लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. वे आंकड़े की तुलना करने के पहले दूसरे राज्यों की स्थिति भी देखें.हमारे शासन में अपराध के आंकड़ों में लगातार गिरावट आई है

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले शासनकाल में आंकड़ों को चमकाने के लिए अपराध पंजीकृत नहीं होते थे. छत्तीसगढ़ को शांति का टापू बनाए रखने के लिए राज्य सरकार अडिग है. इस दौरान उन्होंने एनसीआरबी की जारी रिपोर्ट की भी जानकारी दी जिसमें उन्होंने अलग-अलग वर्ग में घटित अपराधों के आंकड़े भी बताए.


रमन सिंह ने बोला था हमला

रमन सिंह ने कहा आज जो यथास्थिति छत्तीसगढ़ की है. यहां डकैती, दुष्कर्म, हत्या जिस तेजी से हो रहे हैं. आज इस बात को छत्तीसगढ़ की जनता और देश की जनता समझ रही है. शांति का टापू कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ क्यों अपराध गढ़ बन गया है? रमन सिंह ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट देखें तो हत्या,डकैती, बलात्कार के मामले में बिहार और मध्य प्रदेश से भी छत्तीसगढ़ आगे निकल गया है. जो छत्तीसगढ़ कल तक शांति का टापू कहा जाता था. वह अपराधगढ़ में बदलता जा रहा है. जिस तरह से प्रदेश का प्रशासन तंत्र चरमरा गया है. उससे ऐसा लगता ही नहीं है कि कोई मुख्यमंत्री यहां काम कर रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.