रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए असाइनमेंट जारी किया है. बोर्ड की ओर से जारी किया गया यह अंतिम असाइनमेंट है. छात्रों को 10 दिनों के अंदर यह असाइनमेंट पूरा करके जमा करना होगा.
कोरोना संक्रमण के कारण इस बार पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई गई. ऑफलाइन क्लास बहुत ही कम लगाई गई. ऐसे में छात्रों के असाइनमेंट नंबर भी रिजल्ट में जोड़ने का निर्णय लिया गया है. छात्रों द्वारा दिए गए असाइनमेंट का नंबर फाइनल रिजल्ट में जोड़ा जाएगा.
असम विधानसभा चुनाव : विकास उपाध्याय को बनाया गया स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य
असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा 2021 के हायर सेकेंडरी का असाइनमेंट जारी किया गया है. ओपन बोर्ड के नियम अनुसार 3 असाइनमेंट दिए जाएंगे. इनमें से प्रत्येक विषय का कम से कम 2 असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य होगा. छात्र अपना असाइनमेंट ओपन बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. असाइनमेंट में दिए गए प्रश्न का उत्तर लिखकर अध्ययन केंद्र में जमा करना होगा. ओपन बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किए गए असाइनमेंट में पहला असाइनमेंट 10 मार्च को पूरा होगा. दूसरा असाइनमेंट 10 अप्रैल और तीसरा असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई है.