रायपुर: ब्राह्मण पारा में मितान और ग्रीन आर्मी के तत्वधान से आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय चेस टूनामेंट का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 2 से 8 फरवरी तक किया गया है. इसमें पूरे राज्य से आए खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं.
यह आयोजन रायपुर में 2003 से कराया जा रहा है. इस टूर्नामेंट की खासियत यह है कि इसमें 6 साल के बालकों से लेकर 68 साल के बुजुर्ग तक अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं. अभी इस टूर्नामेंट का चौथा चरण चल रहा है, जिसमें भिलाई और रायपुर के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में करीबन 84 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.
8 फरवरी को होगा फाइनल मुकाबला
इस टूर्नामेंट का फाइनल 8 फरवरी को खेला जाएगा. साथ ही 9 फरवरी को समापन समारोह में सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा.