रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य मोहत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अलग-अलग राज्य से आये कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं.
कार्यक्रम में एक के बाद एक सभी राज्यों के कलाकार अपने पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दे रहे हैं. इस कार्यक्रम में विशाखापट्नम के कलाकार भी अपने आदिवासी डांस फॉम जिम जिम मुखिया मु का भी प्रदर्शन करने जा रहे हैं. कार्नाटक के ये कलाकार पहली बार छत्तीसगढ़ आये हैं. कलाकारों ने बताया कि वे आदिवासी डांस फेस्ट के इस विशेष प्रोग्राम से बेहद खुश हैं.
कार्यक्रम में बेलारूस के कलाकारों ने सबसे पहले राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव में प्रस्तुति दी है.