रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने आए त्रिपुरा के आदिवासी कलाकारों ने छत्तीसगढ़ शासन को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी. साथ ही ETV भारत से की गई खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है.
उन्होंने ये भी कहा कि 'इससे पहले आदिवासियों को इतना बड़ा मंच नहीं मिला था. हम सभी यहां आकर बेहद खुश हैं. हम सरकार से कहना चाहेंगे कि सरकार को हर साल इस तरह के आयोजन कराना चाहिए.
पढ़ें : झारखंड जाने से पहले बोले सीएम 'भारतीय जनता पार्टी का डाउनफॉल शुरू'
बता दें कि आदिवासी नृत्य महोत्सव का आज तीसरा और अंतिम दिन है. इस कार्यक्रम के शामिल होने के लिए 6 देश, 25 राज्य और 3 केंद्र शासित राज्यों से कलाकार यहां आए हुए हैं.