रायपुर : प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान लंबे समय से खाली पड़े निगम मंडलों की सीट पर नियुक्ति के लिए समन्वय समिति के सदस्यों के बीच सहमति बन गई है. बताया जा रहा है कि जल्द ही दावेदारों के नाम पर चर्चा होगी और इसके बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया दावेदारों की सूची तैयार करेंगे.
समिति के सदस्य मंत्री शिव कुमार डहरिया ने बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि, निगम और मंडल में नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. निगम और मंडल में नियुक्ति की राह में खर्च में कटौती रोड़ा नहीं बनेगी. कई पद सिर्फ भत्ते की पात्रता वाले हैं. निगम और मंडल में नियुक्ति से खर्च का भार नहीं पड़ेगा. जल्दी सभी दावेदारों के नाम पर चर्चा होगी और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की सहमति से लिस्ट तैयार की जाएगी.
लॉकडाउन की वजह से हुई देरी
वहीं निगम मंडलों की नियुक्ति पर हो रही देरी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से निगम मंडल की नियुक्तियों में देरी हुई है, लेकिन अब जल्द इनकी नियुक्ति की जाएगी.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक, संगठन के कार्यों को लेकर हुई चर्चा
बता दें कि निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी अब इन पदों पर नियुक्ति नहीं हो सकी हैं. हर बार कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के इन पदों पर जल्द नियुक्ति की बात कही जा रही है, लेकिन बार-बार आश्वासन के बाद भी अब तक निगम मंडलों में नियुक्ति नहीं हो सकी है. वहीं एक बार फिर ऐसा ही आश्वासन मिला है. अब देखने वाली बात है कि कांग्रेस इन पदों पर कब तक नियुक्तियां करती है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक
प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई है. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और समन्वय समिति के सदस्य शामिल थे.