रायपुर: राज्य सरकार ने सामान्य परिवार के लिए एपीएल राशन कार्ड को नए सिरे से बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कार्ड के जरिए एक सदस्यीय परिवार को 10 किलो चावल, 2 सदस्यीय परिवार को 20 किलो और 3 या 3 से ज्यादा संख्या वाले परिवार को 35 किलो चावल हर माह देने की पात्रता निर्धारित की गई है.
सामान्य परिवार के लिए फिलहाल कोई अलग से राशन कार्ड प्रचलन में नहीं है इसलिए सरकार नए सिरे से अभियान चलाकर एपीएल राशन कार्ड जारी करने जा रही है. 6 सितंबर से 10 अक्टूबर तक यह कार्ड बनाए जाएंगे.
नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया-
⦁ सामान्य परिवार के लिए एपीएल कार्ड बनवाने के लिए 10 रुपए का आवेदन पत्र लेना होगा.
⦁ इसके बाद इस आवेदन पत्र को भरकर, साथ में खाद्य विभाग के मांगे गए दस्तावेजों को संलग्न कर नगरी निकाय और ग्राम पंचायत में जमा करना होगा.
⦁ आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी और आधार कार्ड नहीं होने पर फोटोयुक्त परिचय पत्र की फोटो कॉपी जमा करनी होगी.
⦁ निवास पते की पुष्टि के लिए मतदाता परिचय पत्र की प्रतिलिपि जमा करनी होगी.
⦁ परिवार के मुखिया का दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करना होगा.
कहां मिलेगा आवेदन पत्र
ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर जबकि शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर आवेदन प्राप्ति केंद्र संचालित किए जाएंगे. इन केंद्रों से राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र 10 रुपए के शुल्क पर प्राप्त किए जा सकते हैं. इन्हीं केंद्रों में आवश्यक दस्तावेजों को जमा भी किया जा सकता है.
हालांकि कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था नहीं की गई है. इससे कई जगहों पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.