रायपुर: दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाई जारी है. ईडी ने अनवर ढेबर को बुधवार को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने अनवर ढेबर की रिमांड पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है. अनवर ढेबर की गिरफ्तारी ईडी ने 6 मई को की थी.इसके साथ ही ईडी ने शराब घोटाले के मामले में नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू को भी गिरफ्तार किया है. अप्पू से पूछताछ करने के लिए ईडी ने कोर्ट से रिमांड की मांग की है.
रायपुर के एक होटल से हुई थी अनवर ढेबर की गिरफ्तारी: बीते 6 मई को रायपुर के होटल ग्रैंड इंपीरिया से अनवर ढेबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया. ईडी को कोर्ट से 4 दिनों की रिमांड मिली थी. आज दोबारा कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी को फिर से 5 दिनों की रिमांड मिली है. बुधवार को अनवर ढेबर को अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था. अनवर के साथ ही ईडी ने होटल गिरिराज के संचालक नितेश पुरोहित को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद नितेश पुरोहित ने ईडी को अपनी बीमारी के बारे में बताया जिसे जांच के लिए एम्स भेजा गया है. एम्स की हेल्थ रिपोर्ट और कोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Liquor scam: शराब घोटाले पर बीजेपी ने मांगा सीएम का इस्तीफा
रायपुर और दुर्ग में हुई थी ईडी की छापेमारी: इससे पहले ईडी की टीम ने पिछले सप्ताह शराब घोटाले के मामले में कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था. इस दौरान ईडी ने रायपुर और भिलाई के कुछ और लोगों के ठिकानों पर भी छापेमार कार्रवाई की थी. बुधवार को ईडी ने नितेश पुरोहित को गिरफ्तार किया है. ईडी के सूत्रों से ऐसी भी खबरें सामने आ रही है की हवाला के जरिए लेनदेन में नितेश पुरोहित की भूमिका थी. यही वजह है कि ईडी ने नितेश पुरोहित को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड की मांग की है