ETV Bharat / state

SPECIAL: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आम लोगों के लिए खोले राजभवन के दरवाजे, आदिवासी महिलाओं के लिए उठाई आवाज - राज्यपाल अनुसुइया उइके का सफर

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके का व्यक्तित्व उन्हें औरों से बिल्कुल जुदा करता है. शांत-सौम्य छवि और जनता के मुद्दों के प्रति उनकी सक्रियता उन्हें खास बनाती है. परंपरा से हटकर उन्होंने आम लोगों के लिए राजभवन के दरवाजे खोल दिए. आदिवासी महिलाओं के हक के लिए भी उन्होंने आवाज उठाई.

anusuiya uikey
राज्यपाल अनुसुइया उइके
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 9:37 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने प्रखर प्रभावशाली व्यक्तित्व, शांत-सौम्य छवि और जनता के मुद्दों के प्रति उनकी संवेदनशीलता के लिए जानी जाती हैं. जहां राजभवन की परंपरा से हटकर उन्होंने आम लोगों के लिए राजभवन के दरवाजे खोल दिए, वहीं आदिवासी महिलाओं के हक के लिए भी उन्होंने आवाज उठाई. 29 जुलाई को उन्होंने छत्तीसगढ़ में अपने कार्यकाल के एक साल पूरे कर लिए.

राज्यपाल अनुसुइया उइके का एक साल पूरा

राजभवन के दरवाजों को सबके लिए खोलने का प्रयास

अनुसुइया उइके को आदिवासी महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने परंपरागत अवधारणा के विपरीत आम लोगों, आदिवासियों और जरूरतमंदों के लिए राजभवन के दरवाजे खोल दिए. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के अति पिछड़ा जनजाति वर्ग के लोग भी राजभवन पहुंचने लगे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की समस्या को जानने के लिए सर्वआदिवासी समाज से चर्चा की. इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि यदि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति उनके दरवाजे पर पहुंचता है, तो उनकी समस्या सुने बिना उन्हें जाने न दिया जाए.

पढ़ें: राज्यपाल अनसुइया उइके ने गोधन न्याय योजना को सराहा : रविन्द्र चौबे

जनता के बीच जाकर भी दिखाई सक्रियता

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने फील्ड में जाकर भी अपनी सक्रियता दिखाई. उन्होंने सुपेबेड़ा का दौरा कर किडनी की बीमारियों से पीड़ित लोगों से बात की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उनकी पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने 24 करोड़ की लागत से इसके लिए कार्ययोजना की घोषणा की जो 15 सालों से लंबित थी. राज्यपाल अनुसुइया उइके तमाम मुद्दों और मसलों को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं. छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालयों में नाम बदलने को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शैक्षणिक संस्थान है और वहां से छात्रों के कई बैच भी निकल चुके हैं, ऐसे में विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तन करना उस जगह की आस्था के साथ खिलवाड़ होगा. अगर नया नाम रखना है तो नई संस्थाओं का रखा जाए. साथ ही उन्होंने यूजीसी की ओर से आने वाले ग्रांट और विश्वविद्यालय संबंधी फैसलों में बदलाव को लेकर भी राज्य सरकार की मांग पर नियमों का हवाला दे दिया.

पढ़ें: राज्यपाल अनुसुइया उइके के कार्यकाल का एक साल पूरा, सीएम बघेल ने दी बधाई

आदिवासी जनजाति समाज के लिए काम करने का अनुभव

वरिष्ठ पत्रकार शशांक शर्मा कहते हैं कि अनुसुइया उइके ने बेहतरीन ढंग से छत्तीसगढ़ की नब्ज को समझा है. आदिवासी, जनजाति समाज के लिए उन्हें काम करने का राष्ट्रीय स्तर पर अनुभव है. यही वजह है कि वे लगातार छत्तीसगढ़ के तमाम मसलों पर मुखरता के साथ अपनी बात रखती हैं.

राज्यपाल अनुसुइया उइके का राजनीतिक सफर

  • 1985-1990 विधानसभा दमुआ से विधायक
  • 1988-89 मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री
  • 1989-99 भूमि विकास बैंक की प्रभारी अध्यक्ष
  • 2000-2005 राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य
  • 2006 राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष
  • 2006-2012 राज्यसभा सांसद रहीं
  • 2017 राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष
  • 2019 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बनीं

जनता का जताया आभार

एक साल पूरा होने पर राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ की जनता को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में एक साल कैसे बीत गया पता ही नहीं चला. उन्होंने कहा कि इस एक साल के कार्यकाल में मुझे जनता से खूब प्यार मिला है. कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं घर से बाहर रह रही हूं.

29 जुलाई 2019 को उइके ने राज्य की 6वीं और पहली महिला राज्यपाल के रूप में छत्तीसगढ़ में अपनी एक अलग छवि बनाई है. राज्यपाल ने अपने एक साल के कार्यकाल के पूरा होने पर प्रदेशवासियों को न केवल हिंदी बल्कि प्रदेश की राजभाषा छत्तीसगढ़ी, हल्बी और सरगुजिया में ट्वीट कर आभार जताया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने प्रखर प्रभावशाली व्यक्तित्व, शांत-सौम्य छवि और जनता के मुद्दों के प्रति उनकी संवेदनशीलता के लिए जानी जाती हैं. जहां राजभवन की परंपरा से हटकर उन्होंने आम लोगों के लिए राजभवन के दरवाजे खोल दिए, वहीं आदिवासी महिलाओं के हक के लिए भी उन्होंने आवाज उठाई. 29 जुलाई को उन्होंने छत्तीसगढ़ में अपने कार्यकाल के एक साल पूरे कर लिए.

राज्यपाल अनुसुइया उइके का एक साल पूरा

राजभवन के दरवाजों को सबके लिए खोलने का प्रयास

अनुसुइया उइके को आदिवासी महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने परंपरागत अवधारणा के विपरीत आम लोगों, आदिवासियों और जरूरतमंदों के लिए राजभवन के दरवाजे खोल दिए. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के अति पिछड़ा जनजाति वर्ग के लोग भी राजभवन पहुंचने लगे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की समस्या को जानने के लिए सर्वआदिवासी समाज से चर्चा की. इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि यदि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति उनके दरवाजे पर पहुंचता है, तो उनकी समस्या सुने बिना उन्हें जाने न दिया जाए.

पढ़ें: राज्यपाल अनसुइया उइके ने गोधन न्याय योजना को सराहा : रविन्द्र चौबे

जनता के बीच जाकर भी दिखाई सक्रियता

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने फील्ड में जाकर भी अपनी सक्रियता दिखाई. उन्होंने सुपेबेड़ा का दौरा कर किडनी की बीमारियों से पीड़ित लोगों से बात की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उनकी पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने 24 करोड़ की लागत से इसके लिए कार्ययोजना की घोषणा की जो 15 सालों से लंबित थी. राज्यपाल अनुसुइया उइके तमाम मुद्दों और मसलों को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं. छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालयों में नाम बदलने को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शैक्षणिक संस्थान है और वहां से छात्रों के कई बैच भी निकल चुके हैं, ऐसे में विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तन करना उस जगह की आस्था के साथ खिलवाड़ होगा. अगर नया नाम रखना है तो नई संस्थाओं का रखा जाए. साथ ही उन्होंने यूजीसी की ओर से आने वाले ग्रांट और विश्वविद्यालय संबंधी फैसलों में बदलाव को लेकर भी राज्य सरकार की मांग पर नियमों का हवाला दे दिया.

पढ़ें: राज्यपाल अनुसुइया उइके के कार्यकाल का एक साल पूरा, सीएम बघेल ने दी बधाई

आदिवासी जनजाति समाज के लिए काम करने का अनुभव

वरिष्ठ पत्रकार शशांक शर्मा कहते हैं कि अनुसुइया उइके ने बेहतरीन ढंग से छत्तीसगढ़ की नब्ज को समझा है. आदिवासी, जनजाति समाज के लिए उन्हें काम करने का राष्ट्रीय स्तर पर अनुभव है. यही वजह है कि वे लगातार छत्तीसगढ़ के तमाम मसलों पर मुखरता के साथ अपनी बात रखती हैं.

राज्यपाल अनुसुइया उइके का राजनीतिक सफर

  • 1985-1990 विधानसभा दमुआ से विधायक
  • 1988-89 मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री
  • 1989-99 भूमि विकास बैंक की प्रभारी अध्यक्ष
  • 2000-2005 राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य
  • 2006 राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष
  • 2006-2012 राज्यसभा सांसद रहीं
  • 2017 राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष
  • 2019 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बनीं

जनता का जताया आभार

एक साल पूरा होने पर राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ की जनता को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में एक साल कैसे बीत गया पता ही नहीं चला. उन्होंने कहा कि इस एक साल के कार्यकाल में मुझे जनता से खूब प्यार मिला है. कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं घर से बाहर रह रही हूं.

29 जुलाई 2019 को उइके ने राज्य की 6वीं और पहली महिला राज्यपाल के रूप में छत्तीसगढ़ में अपनी एक अलग छवि बनाई है. राज्यपाल ने अपने एक साल के कार्यकाल के पूरा होने पर प्रदेशवासियों को न केवल हिंदी बल्कि प्रदेश की राजभाषा छत्तीसगढ़ी, हल्बी और सरगुजिया में ट्वीट कर आभार जताया है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.