रायपुर: छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल छात्रों को किर्गिस्तान से भारत वापस लाने के लिए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुइया उइके ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है. राज्यपाल ने पत्र लिखकर आग्रह किया है कि सरकार की ओर से जल्द से जल्द सभी छात्रों को सुरक्षित भारत लाने का प्रयास किया जाए.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल के छात्र किर्गिस्तान में पढ़ाई कर रहे हैं. इन छात्रों में रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के बेटे भी किर्गिस्तान में पढ़ाई कर रहे हैं और इन 500 छात्रों में से 80 छात्र रामानुजगंज क्षेत्र के हैं, इसके लिए विधायक बृहस्पत सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय मंत्री को इस पर पहल करने के लिए पत्र लिखा है. पत्र में विधायक ने छत्तीसगढ़ के सभी स्टूडेंट का पता और मोबाइल नम्बर भी दिया है.