रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने देश में लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि महिलाओं को अपनी रक्षा के लिए स्वंय आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि 'देश में कानून है इसके बाद भी दरिंदगी की घटनाएं हो रही है. लोगों के मन में अब पुलिस का खौफ नहीं है.
इस दौरान राज्यपाल ने हैदराबाद में हुए गैंगरेप मामले में कहा कि 'हैदराबाद में भी पुलिस को फोन पर बताने के बाद डॉ. दिशा की सुरक्षा नहीं हुई. उसे जलाकर मार दिया गया. अगर रक्षक भी मदद न करे, तब क्या होगा. इसलिए समाज को जागरूकता की जरूरत है. महिलाओं को अपनी रक्षा के लिए स्वंय आगे आना पड़ेगा'. समाज में अब महिलाओं को खुद की रक्षा करनी चाहिए और सेल्फ डिफेंस के लिए ट्रेनिंग लेनी चाहिए'.
'अब खुद महिलाओं को अपनी सुरक्षा करनी चाहिए'
वहीं राज्यपाल ने कहा कि वह जब दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग में थी, तो हमने बलात्कार के केसों पर सरकार को रिपोर्ट दिया था. साथ ही बलात्कार के मामले पर फांसी की मांग भी उस समय किए थे. वहीं उन्होंने कहा कि 'फांसी की सजा होने के बाद भी लोग इस तरह के कृत्य कर रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में अब खुद महिलाओं को अपनी सुरक्षा करनी चाहिए'.