रायपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. आज उनकी मौजूदगी में भाजपा ने भू पे एप लॉन्च किया है. इस ऐप में कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए 7 वीडियो जारी किए गए हैं.
-
केंद्रीय खेल, युवा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री @ianuragthakur जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @ArunSao3 जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री @drramansingh जी द्वारा "मीडिया संवाद सह ऐप" लॉन्चिंग कार्यक्रम #भू_पे https://t.co/u8YZ7dp0fT
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केंद्रीय खेल, युवा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री @ianuragthakur जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @ArunSao3 जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री @drramansingh जी द्वारा "मीडिया संवाद सह ऐप" लॉन्चिंग कार्यक्रम #भू_पे https://t.co/u8YZ7dp0fT
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 5, 2023केंद्रीय खेल, युवा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री @ianuragthakur जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @ArunSao3 जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री @drramansingh जी द्वारा "मीडिया संवाद सह ऐप" लॉन्चिंग कार्यक्रम #भू_पे https://t.co/u8YZ7dp0fT
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 5, 2023
अनुराग ठाकुर कांग्रेस पर बरसे: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भूपेश बघेल सरकार को घेरा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा शासनकाल में छत्तीसगढ़ का बहुत विकास हुआ लेकिन पिछले 5 साल में भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ का हाल बेहाल कर दिया. शराबबंदी का वादा करने वाली सरकार ने घर घर शराब की डिलेवरी की है. छत्तीसगढ़ के सीएम गंगाजल की कसम खाकर शराब की नदियां बहा रहे हैं.
-
सभी प्रदेशवासियों से आह्वान है कि अपने मोबाइल से इसे स्कैन करें और छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा चलाये जा रहे #भू_पे अभियान से जुड़े।https://t.co/xjSBYoZ2AX@BJP4CGState @shivprakashbjp @OmMathur_bjp @ajayjamwalbjp @NitinNabin @ArunSao3 @PawanSaiBJP pic.twitter.com/AqCx6wC9sm
— Narayan Chandel (@narayan_chandel) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सभी प्रदेशवासियों से आह्वान है कि अपने मोबाइल से इसे स्कैन करें और छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा चलाये जा रहे #भू_पे अभियान से जुड़े।https://t.co/xjSBYoZ2AX@BJP4CGState @shivprakashbjp @OmMathur_bjp @ajayjamwalbjp @NitinNabin @ArunSao3 @PawanSaiBJP pic.twitter.com/AqCx6wC9sm
— Narayan Chandel (@narayan_chandel) October 5, 2023सभी प्रदेशवासियों से आह्वान है कि अपने मोबाइल से इसे स्कैन करें और छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा चलाये जा रहे #भू_पे अभियान से जुड़े।https://t.co/xjSBYoZ2AX@BJP4CGState @shivprakashbjp @OmMathur_bjp @ajayjamwalbjp @NitinNabin @ArunSao3 @PawanSaiBJP pic.twitter.com/AqCx6wC9sm
— Narayan Chandel (@narayan_chandel) October 5, 2023
भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा का भू पे ऐप: भाजपा ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर सात बड़े घोटाले करने का आरोप लगाया है. इन घोटालों का वीडियो भी जारी किया है. ये सात घोटाले हैं. शराब घोटाला, पीएससी घोटाला, चावल घोटाला, गोबर घोटाला, कोयला घोटाला, महादेव ऐप. इन घोटालों को छत्तीसगढ़ की जनता के सामने लाने के लिए भाजपा ने भू पे एप लॉन्च किया है. भाजपा के नेता प्रदेशवासियों से आह्वान कर रहे हैं कि वे अपने मोबाइल से इसे स्कैन करे और छत्तीसगढ़ भाजपा के कैंपेन भू पे अभियान से जुड़े.