रायपुर: उरला के कन्हेरा रोड पर सांई धरम कांटा के पास ट्रक चालक की हत्या कर कैश और मोबाईल लूटने के आरोपी अजय वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीते 14 जुलाई को कन्हेरा रोड के सांई धरम कांटा के पास ट्रक ड्राइवर उदल सिंह की हत्या कर उससे नकदी एक हजार रूपये और 2 मोबाईल लूट कर ले गया था.
इस केस में 4 युवकों ने ट्रक पर पत्थर मारकर के गाड़ी रुकवाने के बाद ड्राइवर से लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. ड्राइवर के ट्रक रोकते ही चारों आरोपी ने ट्रक के ऊपर चढ़कर ड्राइवर से मारपीट करने लगे थे. स्टेयरिंग और डैश बोर्ड में पटक-पटक कर ड्राइवर की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे.
पुलिस ने 2 आरोपी को पहले ही किया था गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया था. केस में चंदन भारती और लेखराम निषाद को गिरफ्तार किया था. वहीं अजय वर्मा फरार चल रहा था. साथ ही एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है.
एक आरोपी अब भी फरार
पुलिस ने अजय वर्मा को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है. साथ ही आरोपी अजय से पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है एक और फरार युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मास्टमाइंड चंदन भारती पहले भी जा चुका है जेल
इस घटना के मास्टमाइंड चंदन भारती को बताया जा रहा है. वह इस केस से पहले भी कई बार जेल जा चुका है. साथ ही थाने में चंदन के खिलाफ कई अपराधों में केस दर्ज हैं.