रायपुर: मध्यप्रदेश के भाजपा कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह (MP cabinet minister Bisahulal) द्वारा दिये गये विवादित बयान से आक्रोशित राजपूत समाज की महिलाओं (Angry Rajput women) ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध के दौरान महिलाओं ने भाजपा नेता के चेहरे पर कालिख पोत पुतला दहन(Burnt effigy due to statement) किया.
Unseasonal rain in Dhamtari:बेमौसम बारिश का कहर, सब्जी फसल उगाने वाले किसानों को भारी नुकसान
कालिख पोत जताया विरोध
दरअसल, रायपुर के महोबा बजार में बिसाहू लाल सिंग का पुतला दहन एवं चेहरे पर कालिख पोत कर राजपूत समाज के महिलाओं ने विरोध किया(Rajput women protest). विरोध के दौरान राजपूत समाज की महिलाओं ने बताया कि बिसाहूलाल सिंह का बयान बहुत ही शर्मनाक एवं निंदनीय है. आखिरकार महिला सशक्तिकरण के आड़ में राजपूत महिलाओं के प्रति वो क्या सोचते है, ये उजागर हो गया है. बिसाहूलाल सिंह को इतिहास की जानकारी नहीं है यदि उन्हें इतिहास की जानकारी होती तो इतनी घिनौनी बात नहीं बोलते. पहले राजपूत महिलाओं में हाड़ी रानी, रानी पद्मावती जैसे क्षत्राणियों की वीरता के किस्से सबने सुने है.पहले इतिहास देखें .महिलाओं के इज्जत करना सीखें सम्मानित पद में बैठ कर ऐसे बेतुका बयान दे रहे हैं. इस दौरान राजपूत महिलाएं मध्यप्रदेश सरकार से मांग करती हैं कि तत्काल मंत्री पद से हटाये और बिसाहूलाल सिंह राजपूत महिलाओं से अपने बेतुके बयान के लिये माफी मांगे.
विरोध के दौरान ये थे शामिल
बता दें कि विरोध के दौरान हेमकांत गौतम, अलका सिंह, वंदना राजपूत, संतोषी ठाकुर, भारती परमार, रितु ठाकुर भारती परमार, पारो राजपूत, नीतू राजपूत, निशा परमार, अलका राजपूत ,राजपूत क्षत्रिय महासभा उप समिति रायपुर के अध्यक्ष संपत सिंह, राजपूत सचिव शेर सिंह राजपूत, युवा अध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत, पंकज सिंह ठाकुर, गोविंद सिंह ठाकुर आकाश सिंह राजपूत, सरस्वती, पूर्णिमा, श्रीमती रेखा ठाकुर, वंदना सिंह राजपूत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रही.