रायपुर: ईश्वरी चरण शुक्ल और माधवराव सप्रे वार्ड के लोगों ने शनिवार को नए जोन गठन के विरोध में नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. उनका कहना है कि नए जोन कार्यालय के निर्माण से उनके वार्ड की दूरी जोन कार्यालय से बढ़ गई है. साथ ही आने वाले दिनों में वार्ड के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
लोगों ने निगम कार्यालय में प्रदर्शन करने के बाद निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि जोन कार्यालय को यथावत रखा जाए. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे आन्दोलन करेगे. प्रदर्शन के दौरान वार्ड वासियों के साथ वार्ड के पार्षद भी मौजूद थे.