रायपुर: राजधानी रायपुर में एक अनोखा मामला सामना आया है. पत्नी के मायके से नहीं लौटने पर युवक आत्महत्या की कोशिश की है. उसने अपने हाथ और सीने पर ताबड़तोड़ ब्लेड से वार किया है. डायल 112 को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो आमानाका टाइगर की टीम मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचकर उसकी जान बचाई है.
यह भी पढ़ें: भिलाई में चोरों के बीच खूनी लड़ाई, चाकू लगने से एक की मौत
6 महीने से नहीं लौटी है पत्नी: यह मामला आमानाका क्षाना क्षेत्र का है, जहां टाटीबंध बस्ती में शीतला मंदिर के पास रहने वाले सोनू पासवान ने खुदकुशी का प्रयास किया है. सोनू ने लव मैरीज की है. उसकी तीन साल की बेटी है. 6 महीने पहले उसकी पत्नी मायके गई थी, जो अब तक लौटकर नहीं आई है. इसी बात की वजह से सोनू डिप्रेशन में था. जिसके चलते उसने आत्महत्या की कोशिश की है. फिलहाल युवक का इलाज जारी है.
इन्होंने की मदद: किसी व्यक्ति ने सोनू के आत्महत्या की सूचना डायल 112 में की थी. इसके बाद आमानाका टाइगर टू के आरक्षक भारतेंदु साहू और वाहन चालक नोहर पटेल तत्काल मौके पर पहुंचे. इसके बाद गंभीर रूप से घायल सोनू को एम्स ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. डॉक्टरों ने भी उसे खतरे से बाहर बताया है.
डायल 112 ने अब तक 27 हजार से अधिक की बचाई जान: राज्य में जब से डायल 112 की शुरूआत हुई है, तब से यह कारगर साबित हो रहा है. आत्महत्या की कोशिश करने वाले 27 हजार 271 लोगों की जान बचाई जा चुकी है. डालय 112 में एक कॉल करते ही चंद मिनटों में मदद मिल जाती है. अकेले रायपुर में ही 4,657 लोगों को आत्महत्या करने से रोका जा चुका है.