ETV Bharat / state

Ananya Birla performance in Raipur: रायपुर पहुंची महशहूर सिंगर अनन्या, गानों की धुन में झूम उठे रायपुरियंस - छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल

सड्डा हक एथे रख तेरी मेरी कहानी जैसे एक से बढ़कर एक गानों पर रायपुरियंस झूम उठे. मौका था छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग और यूनिसेफ की ओर से Youth action against climate change in chhattisgarh का. जिसमें मशहूर सिंगर अनन्या बिरला शामिल हुई. उन्होंने अपनी सुरिली आवाजों से शानदार गीतों की प्रस्तुति कर रायपुरियंस को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

Ananya Birla performance in Raipur
रायपुर में अनन्या बिड़ला ने किया परफार्म
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 11:02 PM IST

रायपुर में अनन्या बिड़ला ने किया परफार्म

रायपुर: हर कोई अनन्या की गानों पर झूमते नजर आए. दीनदयाय उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित इस संगीत मय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने शिरकत की.

तालियों की गड़गड़ाहट और युवाओं की सीटी से गूंजा हॉल: दरअसल छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और यूनिसेफ की ओर से youth action against climate change in chhattisgarh का आयोजन मंगलवार को किया गया. यह आयोजित डीडीयू ऑडिटोरियम में हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए. यहां पहुंचे युवा लंबे समय से अनन्या की राह तक रहे थे. जैसे ही घड़ी की सुई का कांटा 12 पर पहुंचा. वैसे ही मशहूर सिंगर अनन्या की एंट्री स्टेज पर हुई. तो युवाओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से अनन्या का स्वागत किया. इसके बाद अनन्या ने सड्डा हक एथे रख गाने से अपनी प्रस्तुतियां देनी शुरू की. उनके गानों से युवाओं ने जमकर तालियां बजाई और थिरके. जिससे पूरा हॉल गूंज उठा.

इस उद्देश्य हुआ आयोजन: छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अनुराधा दुबे ने बताया कि "जलवायु परिवर्तन की समस्या बड़ी तेजी के साथ सामने आ रही है. जिसमें युवाओं को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया. क्योंकि पूरे विश्व के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी बड़ी तेजी के साथ जलवायु परिवर्तन हो रहा है. ऐसे में आने वाली पीढ़ी को कोई नुकसान न हो. इसके लिए हम अभी से जागरूकता अभियान शुरू कर दिए हैं. उसी उद्देश्य से कार्यक्रम किया गया.

यह भी पढ़ें: Bhupesh Baghels expectations from Union Budget: केंद्रीय बजट से भूपेश बघेल को क्या है उम्मीदें, जानिए क्या कहा

अनिला बिरला एक यूथ आइकॉन है: छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अनुराधा दुबे ने आगे बताया कि "अनिला बिरला एक यूथ आइकॉन है. एक महिला उद्यमी भी है. वे बेहतरीन सिंगर भी है. यूथ उन्हें पसंद करता है. उनके गानों को सुनता है तो उनकी बातों को भी सुनेगा और आने वाले समय के लिए अपने आप को तैयार करेगा. इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया."

रायपुर में अनन्या बिड़ला ने किया परफार्म

रायपुर: हर कोई अनन्या की गानों पर झूमते नजर आए. दीनदयाय उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित इस संगीत मय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने शिरकत की.

तालियों की गड़गड़ाहट और युवाओं की सीटी से गूंजा हॉल: दरअसल छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और यूनिसेफ की ओर से youth action against climate change in chhattisgarh का आयोजन मंगलवार को किया गया. यह आयोजित डीडीयू ऑडिटोरियम में हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए. यहां पहुंचे युवा लंबे समय से अनन्या की राह तक रहे थे. जैसे ही घड़ी की सुई का कांटा 12 पर पहुंचा. वैसे ही मशहूर सिंगर अनन्या की एंट्री स्टेज पर हुई. तो युवाओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से अनन्या का स्वागत किया. इसके बाद अनन्या ने सड्डा हक एथे रख गाने से अपनी प्रस्तुतियां देनी शुरू की. उनके गानों से युवाओं ने जमकर तालियां बजाई और थिरके. जिससे पूरा हॉल गूंज उठा.

इस उद्देश्य हुआ आयोजन: छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अनुराधा दुबे ने बताया कि "जलवायु परिवर्तन की समस्या बड़ी तेजी के साथ सामने आ रही है. जिसमें युवाओं को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया. क्योंकि पूरे विश्व के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी बड़ी तेजी के साथ जलवायु परिवर्तन हो रहा है. ऐसे में आने वाली पीढ़ी को कोई नुकसान न हो. इसके लिए हम अभी से जागरूकता अभियान शुरू कर दिए हैं. उसी उद्देश्य से कार्यक्रम किया गया.

यह भी पढ़ें: Bhupesh Baghels expectations from Union Budget: केंद्रीय बजट से भूपेश बघेल को क्या है उम्मीदें, जानिए क्या कहा

अनिला बिरला एक यूथ आइकॉन है: छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अनुराधा दुबे ने आगे बताया कि "अनिला बिरला एक यूथ आइकॉन है. एक महिला उद्यमी भी है. वे बेहतरीन सिंगर भी है. यूथ उन्हें पसंद करता है. उनके गानों को सुनता है तो उनकी बातों को भी सुनेगा और आने वाले समय के लिए अपने आप को तैयार करेगा. इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.