रायपुर: हर कोई अनन्या की गानों पर झूमते नजर आए. दीनदयाय उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित इस संगीत मय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने शिरकत की.
तालियों की गड़गड़ाहट और युवाओं की सीटी से गूंजा हॉल: दरअसल छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और यूनिसेफ की ओर से youth action against climate change in chhattisgarh का आयोजन मंगलवार को किया गया. यह आयोजित डीडीयू ऑडिटोरियम में हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए. यहां पहुंचे युवा लंबे समय से अनन्या की राह तक रहे थे. जैसे ही घड़ी की सुई का कांटा 12 पर पहुंचा. वैसे ही मशहूर सिंगर अनन्या की एंट्री स्टेज पर हुई. तो युवाओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से अनन्या का स्वागत किया. इसके बाद अनन्या ने सड्डा हक एथे रख गाने से अपनी प्रस्तुतियां देनी शुरू की. उनके गानों से युवाओं ने जमकर तालियां बजाई और थिरके. जिससे पूरा हॉल गूंज उठा.
इस उद्देश्य हुआ आयोजन: छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अनुराधा दुबे ने बताया कि "जलवायु परिवर्तन की समस्या बड़ी तेजी के साथ सामने आ रही है. जिसमें युवाओं को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया. क्योंकि पूरे विश्व के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी बड़ी तेजी के साथ जलवायु परिवर्तन हो रहा है. ऐसे में आने वाली पीढ़ी को कोई नुकसान न हो. इसके लिए हम अभी से जागरूकता अभियान शुरू कर दिए हैं. उसी उद्देश्य से कार्यक्रम किया गया.
अनिला बिरला एक यूथ आइकॉन है: छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अनुराधा दुबे ने आगे बताया कि "अनिला बिरला एक यूथ आइकॉन है. एक महिला उद्यमी भी है. वे बेहतरीन सिंगर भी है. यूथ उन्हें पसंद करता है. उनके गानों को सुनता है तो उनकी बातों को भी सुनेगा और आने वाले समय के लिए अपने आप को तैयार करेगा. इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया."