रायपुर: नगर निगम की ओर से घरेलू महिलाओं को प्लेटफार्म देने के लिए आनंद मेले का आयोजन किया जा रहा है. महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि ग्रहणी महिलाएं अच्छे-अच्छे व्यंजन बनाती हैं. ऐसी घरेलू महिलाओं को रोजगार देने के लिए आनंद मेला चौपाटी की शुरुआत सुभाष स्टेडियम में की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत होगी. महापौर ने बताया कि यह पूरी तरह से महिलाओं के लिए होगा. वहां सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही वहां पर म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार किया जा रहा है.