ETV Bharat / state

लॉकडाउन में राजधानी के लॉक होने के बावजूद जारी है अमृत मिशन योजना का काम

author img

By

Published : Jul 25, 2020, 5:38 PM IST

राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के कारण शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस बीच अमृत मिशन योजना का कार्य जारी है. कई स्थानों में यह काम पूरा भी कर लिया गया है.

Amrit Yojana
अमृत योजना

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कहर बरसया हुआ है. प्रदेश में अबतक 36 लोगों की जान इस वायरस के कारण जा चुकी है. दिनों दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मंगलवार रात से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस बीच प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी अमृत मिशन योजना के तहत शहर में काम चालू है.

अमृत योजना का कार्य शुरू

प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी अमृत मिशन योजना के अंतर्गत घर-घर में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अंतर्गत कोरोना महामारी के बीच भी अमृत मिशन योजना को पूरा करने में विभाग के लोग लगे हुए हैं. NIT से रिंग रोड को जोड़ने के लिए इस योजना के तहत रोड की खुदाई का काम चल रहा था, जिसे लगभग पूरा कर लिया गया है. वहीं आयुर्वेदिक कॉलेज के स्टाफ क्वॉर्टर से लेकर साइंस कॉलेज के स्टाफ क्वॉर्टर तक पाइप लाइन बिछाने का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ें : कारगिल विजय दिवस: जब 19 साल के तोपची प्रेमचंद की आंखों के सामने ही उड़े साथी जवान के चिथड़े

इस योजना के अंतर्गत काम करवाने वाले सुपरवाइजर ने बताया कि आर्युवेदिक कॉलेज के स्टाफ क्वॉटर से लेकर साइंस कॉलेज के स्टाफ क्वॉटर तक पाइप लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो गया है. अब इस पाइप लाइन को मेन पानी की टंकी से जोड़ने का काम बाकी है, जो की जल्द ही पूरा हो जाएगा. अमृत मिशन योजना के अंतर्गत काम करने वाले कामगार कोरोना महामारी की गंभीरता को भी समझते हुए काम को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं. सभी कामगार मास्क का उपयोग कर ही काम कर रहे हैं.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कहर बरसया हुआ है. प्रदेश में अबतक 36 लोगों की जान इस वायरस के कारण जा चुकी है. दिनों दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मंगलवार रात से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस बीच प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी अमृत मिशन योजना के तहत शहर में काम चालू है.

अमृत योजना का कार्य शुरू

प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी अमृत मिशन योजना के अंतर्गत घर-घर में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अंतर्गत कोरोना महामारी के बीच भी अमृत मिशन योजना को पूरा करने में विभाग के लोग लगे हुए हैं. NIT से रिंग रोड को जोड़ने के लिए इस योजना के तहत रोड की खुदाई का काम चल रहा था, जिसे लगभग पूरा कर लिया गया है. वहीं आयुर्वेदिक कॉलेज के स्टाफ क्वॉर्टर से लेकर साइंस कॉलेज के स्टाफ क्वॉर्टर तक पाइप लाइन बिछाने का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ें : कारगिल विजय दिवस: जब 19 साल के तोपची प्रेमचंद की आंखों के सामने ही उड़े साथी जवान के चिथड़े

इस योजना के अंतर्गत काम करवाने वाले सुपरवाइजर ने बताया कि आर्युवेदिक कॉलेज के स्टाफ क्वॉटर से लेकर साइंस कॉलेज के स्टाफ क्वॉटर तक पाइप लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो गया है. अब इस पाइप लाइन को मेन पानी की टंकी से जोड़ने का काम बाकी है, जो की जल्द ही पूरा हो जाएगा. अमृत मिशन योजना के अंतर्गत काम करने वाले कामगार कोरोना महामारी की गंभीरता को भी समझते हुए काम को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं. सभी कामगार मास्क का उपयोग कर ही काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.