रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी लगातार सत्ता में वापसी के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में 22 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं. शाह भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान में भी शामिल हो सकते हैं.
जून में अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी वोटरों को साधने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रही है. ऐसे में इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शाह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग जुड़ेंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी है. संगठन के पदाधिकारियों की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है.
अमित शाह दे सकते हैं लक्ष्य: जनसंपर्क अभियान में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के दौरा पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संगठन जीत का मंत्र देंगे. अंदर खाने यह भी बात चल रही है कि अमित शाह अपनी दौरे में भारतीय जनता पार्टी के बीच विधानसभा सीट के लक्ष्य का निर्धारण करेंगे. 2018 विधानसभा चुनाव के पहले अमित शाह ने भाजपा चुनाव अभियान की शुरुआत करते समय मिशन 65 का लक्ष्य रखा था. हालांकि इस मिशन में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी और कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में 68 सीटें मिली.
शाह के दौरे के बाद अगस्त के पहले हफ्ते में पीएम नरेंद्र मोदी का भी छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है. पीएम मोदी भिलाई पहुंचेंगे और यहां कुटेलाभाटा में नए IIT का लोकार्पण करेंगे. इस संदर्भ में पीएमओ का खत आईआईटी प्रबंधन तक पहुंच गया है. पीएम के प्रवास के लिए आईआईटी कैंपस में ही 4 हेलीपैड बनाये जा रहे हैं. पीएम के साथ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन भी होंगे. दुर्ग प्रशासन ने पीएम मोदी के दौरे की तैयारी शुरू कर दी है.