ETV Bharat / state

अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा - सॉरी बोले कांग्रेस, पढ़ें पूरी खबर

अमित जोगी ने ट्वीट कर कांग्रेस को माफी मांगने को कहा है. साथ ही कांग्रेस पर कई आरोप भी लगाए हैं.

अमित जोगी ट्वीट
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 1:00 PM IST

रायपुर : चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव से पहले जेसीसी-जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर कांग्रेस को घेरा है. जूनियर जोगी ने ट्वीट कर साड़ी बांटने के लिए कांग्रेस को सॉरी बोलने के लिए कहा है. साथ ही भाजपा पर भी तंज कसा है.

उन्होंने लिखा कि रंगबिरंगी साड़ियों के इस बंडल का क्या करें, आप ही बताएं? छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास इस तरह नहीं खरीदा जा सकता है. इसका सबसे ताजा प्रमाण विधानसभा में भाजपा और तत्कालीन रमन सरकार की करारी हार है. साड़ी बांटने की इस शर्मनाक हरकत के लिए कांग्रेस को सॉरी बोलना चाहिए.

  • रंगबिरंगी साड़ियों के इस बंडल का क्या करें, आप ही बताएँ? छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास इस तरह नहीं ख़रीदा जा सकता, इसका सबसे ताज़ा प्रमाण विधानसभा में @BJP4CGState के @drramansingh सरकार की करारी हार है।साड़ी बाँटने की इस शर्मनाक हरकत के लिए @INCChhattisgarh को सॉरी बोलना चाहिए!

    — Amit Jogi (@amitjogi) October 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का आरोप है कि चित्रकोट विधानसभा के बड़े किलेपाल के पुजारीपारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सुबह में साड़ी बांटी जा रही थी. जेसीसीजे कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली, लेकिन जब तक वे मौके स्थल पर पहुंचे तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता साड़ियों का बंडल वहीं छोड़कर भाग निकले.

रायपुर : चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव से पहले जेसीसी-जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर कांग्रेस को घेरा है. जूनियर जोगी ने ट्वीट कर साड़ी बांटने के लिए कांग्रेस को सॉरी बोलने के लिए कहा है. साथ ही भाजपा पर भी तंज कसा है.

उन्होंने लिखा कि रंगबिरंगी साड़ियों के इस बंडल का क्या करें, आप ही बताएं? छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास इस तरह नहीं खरीदा जा सकता है. इसका सबसे ताजा प्रमाण विधानसभा में भाजपा और तत्कालीन रमन सरकार की करारी हार है. साड़ी बांटने की इस शर्मनाक हरकत के लिए कांग्रेस को सॉरी बोलना चाहिए.

  • रंगबिरंगी साड़ियों के इस बंडल का क्या करें, आप ही बताएँ? छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास इस तरह नहीं ख़रीदा जा सकता, इसका सबसे ताज़ा प्रमाण विधानसभा में @BJP4CGState के @drramansingh सरकार की करारी हार है।साड़ी बाँटने की इस शर्मनाक हरकत के लिए @INCChhattisgarh को सॉरी बोलना चाहिए!

    — Amit Jogi (@amitjogi) October 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का आरोप है कि चित्रकोट विधानसभा के बड़े किलेपाल के पुजारीपारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सुबह में साड़ी बांटी जा रही थी. जेसीसीजे कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली, लेकिन जब तक वे मौके स्थल पर पहुंचे तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता साड़ियों का बंडल वहीं छोड़कर भाग निकले.

Intro:चित्रकोट विधानसभा उप चुनाव होने वाले है वही सभी राजनीतिक पार्टियां अपना अपना प्रचार कर रही है। वही अमित जोगी ने ट्वीट कर कांग्रेस को माफी मांगने कहा है दरअसल अमित ने ट्वीट में लिखा है कि -


@INCChhattisgarh को जनता के बीच साड़ी बाँटते नहीं बल्कि सॉरी बोलते जाना चाहिए: अमित जोगी

चित्रकोट विधानसभा के बड़े किलेपाल के पुजारीपारा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सुबह से साड़ी बाँट रहे थे।जैसे ही @jantacongressj कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली,वे साड़ियों का बंडल वहीं छोड़कर भाग निकले।

रंगबिरंगी साड़ियों के इस बंडल का क्या करें, आप ही बताएँ? छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास इस तरह नहीं ख़रीदा जा सकता, इसका सबसे ताज़ा प्रमाण विधानसभा में @BJP4CGState के @drramansingh सरकार की करारी हार है।साड़ी बाँटने की इस शर्मनाक हरकत के लिए @INCChhattisgarh को सॉरी बोलना चाहिए!

Body:फोटो अटैचConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.