रायपुर : चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव से पहले जेसीसी-जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर कांग्रेस को घेरा है. जूनियर जोगी ने ट्वीट कर साड़ी बांटने के लिए कांग्रेस को सॉरी बोलने के लिए कहा है. साथ ही भाजपा पर भी तंज कसा है.
उन्होंने लिखा कि रंगबिरंगी साड़ियों के इस बंडल का क्या करें, आप ही बताएं? छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास इस तरह नहीं खरीदा जा सकता है. इसका सबसे ताजा प्रमाण विधानसभा में भाजपा और तत्कालीन रमन सरकार की करारी हार है. साड़ी बांटने की इस शर्मनाक हरकत के लिए कांग्रेस को सॉरी बोलना चाहिए.
-
रंगबिरंगी साड़ियों के इस बंडल का क्या करें, आप ही बताएँ? छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास इस तरह नहीं ख़रीदा जा सकता, इसका सबसे ताज़ा प्रमाण विधानसभा में @BJP4CGState के @drramansingh सरकार की करारी हार है।साड़ी बाँटने की इस शर्मनाक हरकत के लिए @INCChhattisgarh को सॉरी बोलना चाहिए!
— Amit Jogi (@amitjogi) October 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रंगबिरंगी साड़ियों के इस बंडल का क्या करें, आप ही बताएँ? छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास इस तरह नहीं ख़रीदा जा सकता, इसका सबसे ताज़ा प्रमाण विधानसभा में @BJP4CGState के @drramansingh सरकार की करारी हार है।साड़ी बाँटने की इस शर्मनाक हरकत के लिए @INCChhattisgarh को सॉरी बोलना चाहिए!
— Amit Jogi (@amitjogi) October 13, 2019रंगबिरंगी साड़ियों के इस बंडल का क्या करें, आप ही बताएँ? छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास इस तरह नहीं ख़रीदा जा सकता, इसका सबसे ताज़ा प्रमाण विधानसभा में @BJP4CGState के @drramansingh सरकार की करारी हार है।साड़ी बाँटने की इस शर्मनाक हरकत के लिए @INCChhattisgarh को सॉरी बोलना चाहिए!
— Amit Jogi (@amitjogi) October 13, 2019
बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का आरोप है कि चित्रकोट विधानसभा के बड़े किलेपाल के पुजारीपारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सुबह में साड़ी बांटी जा रही थी. जेसीसीजे कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली, लेकिन जब तक वे मौके स्थल पर पहुंचे तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता साड़ियों का बंडल वहीं छोड़कर भाग निकले.