ETV Bharat / state

दारू वाले काका ने मारा छत्तीसगढ़ के किसानों को एक और चाबुक :अमित जोगी

धान खरीदी को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सरकार पर निशाना साधा है.

अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 8:26 AM IST

Updated : Nov 8, 2019, 2:55 PM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अमित ने सरकार को घेरा और जमकर आरोप लगाए.

अमित ने सोशल मीडिया पर लिखा कि-

महाधोखा महाधोखा महाधोखा
खुमरि अउ पनही म सेल्फी खिंचाने वाले #दारू_वाले_काका ने मारा छत्तीसगढ़ के किसानों को एक और सौठाँ!

Amit Jogi targets Bhupesh government for paddy purchase
अमित ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

अमित ने लिखा कि राज्य सरकार किसानों का धान 1 नवंबर की जगह 1 दिसंबर से खरीदने के अलावा अब सरकार धान का समर्थन मूल्य 2500 की जगह केवल 1815 रुपए प्रति क्विंटल देने जा रही है. इससे छत्तीसगढ़ के 70 लाख किसानों को 5 हजार 808 करोड़ का सीधा नुकसान होगा जिसकी पूरी जवाबदारी राज्य शासन की होगी.

Amit Jogi targets Bhupesh government for paddy purchase
1815 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सरकार खरीदेगी धान

अमित जोगी का आरोप है कि जितना नुकसान किसानों को होगा लगभग उतना ही राजस्व राज्य शासन सालाना शराब बेचकर (आबकारी कर) कमा रही है जिसका 1 प्रतिशत भी वो किसानों को नहीं दे रही है. इससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी और किसान तबाह हो जाएंगे. खोखली विज्ञापनबाज़ी, दलाली और दारू बेचने की जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी किसानों पर ध्यान दें.

जनता कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
बता दें कि कांग्रेस सरकार ने धान खरीदी समर्थन मूल्य को 2500 रुपये के बजाय 1815 रुपये करने के फैसले को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस आगामी 8 और 9 नवंबर को जिला ब्लॉक मुख्यालयों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला और कांग्रेस के 2018 का जन घोषणा पत्र का दहन कर विरोध प्रदर्शन करेगी.

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अमित ने सरकार को घेरा और जमकर आरोप लगाए.

अमित ने सोशल मीडिया पर लिखा कि-

महाधोखा महाधोखा महाधोखा
खुमरि अउ पनही म सेल्फी खिंचाने वाले #दारू_वाले_काका ने मारा छत्तीसगढ़ के किसानों को एक और सौठाँ!

Amit Jogi targets Bhupesh government for paddy purchase
अमित ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

अमित ने लिखा कि राज्य सरकार किसानों का धान 1 नवंबर की जगह 1 दिसंबर से खरीदने के अलावा अब सरकार धान का समर्थन मूल्य 2500 की जगह केवल 1815 रुपए प्रति क्विंटल देने जा रही है. इससे छत्तीसगढ़ के 70 लाख किसानों को 5 हजार 808 करोड़ का सीधा नुकसान होगा जिसकी पूरी जवाबदारी राज्य शासन की होगी.

Amit Jogi targets Bhupesh government for paddy purchase
1815 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सरकार खरीदेगी धान

अमित जोगी का आरोप है कि जितना नुकसान किसानों को होगा लगभग उतना ही राजस्व राज्य शासन सालाना शराब बेचकर (आबकारी कर) कमा रही है जिसका 1 प्रतिशत भी वो किसानों को नहीं दे रही है. इससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी और किसान तबाह हो जाएंगे. खोखली विज्ञापनबाज़ी, दलाली और दारू बेचने की जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी किसानों पर ध्यान दें.

जनता कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
बता दें कि कांग्रेस सरकार ने धान खरीदी समर्थन मूल्य को 2500 रुपये के बजाय 1815 रुपये करने के फैसले को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस आगामी 8 और 9 नवंबर को जिला ब्लॉक मुख्यालयों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला और कांग्रेस के 2018 का जन घोषणा पत्र का दहन कर विरोध प्रदर्शन करेगी.

Intro:अमित जोगी ने सरकार पर निशाना साधा अपने सोशल मीडिया में अमित ने लिखा


*महाधोखा महाधोखा महाधोखा*

- खुमरि अउ पनही म सेल्फ़ी खिंचाने वाले #दारू_वाले_कका ने मारा छत्तीसगढ़ के किसानों को एक और सौठाँ!

आज राज्य सरकार ने किसानों को अपने जन घोषणा पत्र में किए गए मुख्य वादे से मुकरने की खुले आम घोषणा कर दी है। किसानों का धान 1 नवम्बर की जगह 1 दिसम्बर 2019 से ख़रीदने के अलावा अब सरकार धान का समर्थन मूल ₹2500 की जगह मात्र ₹1815 प्रति क्विंटल देने जा रही है। इस से छत्तीसगढ़ के 70 लाख किसानों को ₹ 58,07,99,97,500 (₹ 5808 करोड़) का प्रत्यक्ष रूप से नुक़सान होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी राज्य शासन की है। संयोग की बात तो यह है कि लगभग इतना ही राजस्व राज्य शासन सालाना शराब बेचकर (आबकारी कर) कमा रही है जिसका 1 प्रतिशत भी वो किसानों को नहीं दे रही है! इस से छत्तीसगढ़ की सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी और किसान तबाह हो जाएँगे। खोखली विज्ञापनबाज़ी, दलाली और दारू बेचने की जगह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी किसानों पर ध्यान दें।

Body:बता दे की प्कांग्रेस सरकार द्वारा धान खरीदी समर्थन मूल्य को 2500 रुपये के बजाय 1815 रुपये करने के फैसले के3 के विरोध में आगामी दो दिनों दिनांक 08 और 09 नवम्बर में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला ब्लाॅक मुख्यालयों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला तथा कांग्रेस के 2018 का जन घोषणा पत्र का दहन कर विरोध प्रदर्शन करेगी।।Conclusion:
Last Updated : Nov 8, 2019, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.