रायपुर: प्रदेश में 4 मई से शराब दुकान खोलने का आदेश जारी किया गया है. सरकार के इस फैसले पर JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सवाल खड़े किए हैं.
अमित जोगी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री नहीं होने से लोगों की सेहत में काफी सुधार आया है और अपराधी घटनाक्रम भी कम हुए हैं. अमित जोगी ने कहा कि 'सरकार के पास शराबबंदी करने का ये सही मौका था, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धृतराष्ट्र की तरह शराब माफियाओं के मोह में फंसे हुए हैं, जिस तरह द्रोपदी के चीर हरण के समय धृतराष्ट्र ने अपनी आंखों में पट्टी लगाई थी, उसी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शराब माफियाओं के मोह में आंखों में पट्टी लगाए बैठे हैं.
सीएम पर अमित जोगी का दोहा
अमित जोगी ने भूपेश बघेल के पुराने ट्वीट को पढ़कर कहा कि रमन सरकार के दौरान जो शराबबंदी की मांग करते थे, आज उनकी सद्बुद्धि कहां चली गई है वहीं जोगी ने दोहे के जरिए सीएम भूपेश बघेल पर चुटकी भी ली.