रायपुर: पार्टी को मजबूत करने के लिए जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कोर कमेटी का पुनर्गठन किया है. 18 नवंबर को कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है. बैठक में पार्टी की मजबूती और सक्रिय कार्यकर्ताओं का चुनाव किया जाएगा, साथ ही दिवंगत अजीत जोगी के ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ सपने को सच में बदलने का संकल्प लिया जाएगा.
अजीत जोगी के बेटे और जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि हमें अब पार्टी में वैचारिक शुद्धिकरण की आवश्यकता है, हमें जयचंद और मीर जाफर को आइडेंटिफाई करना पड़ेगा और ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग वैचारिक रूप से स्वर्गीय अजीत जोगी जी के विचारों से जुड़े हुए हैं, ऐसे लोगों को साथ में लेकर पार्टी को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही हम पार्टी में सदस्यता अभियान शुरू करने जा रहे हैं. शहीद वीर नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. हम गांव-गांव जाकर सदस्य बनाएंगे. मेरा यह लक्ष्य है कि अगले 3 महीनों में कम से कम 1 लाख 11 हजार 111 लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे.
पढ़ें: EXCLUSIVE: 'पार्टी में वैचारिक शुद्धिकरण जरूरी, बाहर होंगे जयचंद और मीर जाफर'
पुराने संगठनों और मोर्चे का बदला नाम
पार्टी के पुराने संगठनों और मोर्चा का नाम बदलकर अजीत जोगी के नाम पर रखा जाएगा. पुराने मोर्चा संगठनों की जगह ‘अजीत जोगी किसान’ (AJK), ‘अजीत जोगी महिला’ (AJM), ‘अजीत जोगी युवा’ (AJY), 'अजीत जोगी छात्र’ (AJC) और ‘अजीत जोगी श्रमिक’ (AJS) नाम होंगे. अमित जोगी ने कहा कि मेरे पिताजी ने यह पार्टी किसी व्यक्ति या परिवार पर केंद्रित होकर नहीं बल्कि विचारों पर केंद्रित पार्टी बनाई है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में स्वराज लाने के मकसद से इस पार्टी का गठन किया. कुछ लोग शुरू से ही हमें नजरअंदाज कर रहे हैं. कहते थे कि यह पार्टी कुछ नहीं कर पाएगी, लेकिन जनता ने 2018 के चुनाव में हमें आशीर्वाद दिया. अमित जोगी ने कहा कि 72 साल के चुनावी इतिहास में पहली बार मध्य भारत में एक क्षेत्रीय दल को मान्यता मिली है, इसे हमें आगे बढ़ाना है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का अस्तित्व बना रहेगा.
चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान
अमित जोगी ने कहा कि आने वाले नगरी निकाय चुनाव में जेसीसी(जे) उरने प्रत्याशी उतारेगा. बिरगांव, जामुल, भिलाई, रिसाली और चरौदा नगरी चुनावों में जात-पात और धर्म से ऊपर उठके केवल ‘छत्तीसगढ़ प्रथम’ विचारधारा के लिए संघर्ष करने वालों को चुनाव लड़ने का अवसर दिया जाएगा सत्ता का घमंड खत्म करेंगे. इसके साथ ही 4 चरणों में पूरे प्रदेश में पदयात्रा की जाएगी. इसके साथ ही मरवाही उपचुनाव में जोगी कांग्रेस का साथ छोड़ कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने वाले 2 विधायकों के खिलाफ स्तीफे का हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात कही.