ETV Bharat / state

देवव्रत सिंह के निधन पर सीएम भूपेश बघेल, रमन सिंह और अमित जोगी ने दी श्रद्धांजलि - भूपेश बघेल का ट्वीट

JCC(J) विधायक देवव्रत सिंह के निधन पर JCC(J) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने गहरा दुख प्रकट किया है.

अमित जोगी ने जताया दुख
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 2:23 PM IST

रायपुर: खैरागढ़ रियासत के राजा और JCCJ विधायक देवव्रत सिंह का (Khairagarh MLA Devvrat Singh) हार्ट अटैक से निधन हो गया. रात 3 बजे के आसपास की घटना है. उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद सिविल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो (Devvrat Singh dies of heart attack) गई. वर्तमान में JCCJ से विधायक थे. राजनांदगांव के पूर्व सांसद और कांग्रेस से एक बार विधायक भी रह चुके हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से अलग होकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी से चुनाव लड़ा और विधायक बने थे. उनके निधन पर अमित जोगी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देकर दुख प्रकट किया है.

अमित जोगी ने देवव्रत सिंह को दी श्रद्धांजलि

बड़े भाई के तरह करते थे मार्गदर्शन

अमित जोगी ने कहा कि देवव्रत सिंह के निधन के समाचार से पूरा प्रदेश स्तब्ध है. उनसे मेरे व्यक्तिगत सम्बंध 1998 से है. हमारी 25 दिन पहले ही मुलाक़ात हुई थी. हमेशा की तरह उन्होंने मेरा एक बड़े भाई की तरह मनोबल बढ़ाया था.

Bhupesh Baghel tweet
भूपेश बघेल का ट्वीट

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आज जब कमल विहार पैलेस खैरागढ़ में मैंने विधायक और मेरे बड़े भाई देवव्रत सिंह को अपना आखरी सलाम दिया. तो मुझे लगातार इस बात का अहसास रहा कि पिछले वर्ष मैंने अपने पिता को खोया और इस वर्ष अपने बड़े भाई को खोया है.

Amit Jogi tweet
अमित जोगी का ट्वीट

मुझे याद है कि जब मेरे स्वर्गीय पिता 2000 में अपने मंत्रीमंडल का गठन कर रहे थे. तब उन्होंने देवव्रत को एक युवा और पढ़ा-लिखा विधायक होने के नाते उसका हिस्सा बनने को कहा था लेकिन देवव्रत ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि आपके ऊपर अभी कई प्रकार के प्रेशर होंगे, इसलिए आप मुझे युवा कार्यकर्ताओं के बीच नाम करने का ही मौका दें.

Raman Singh tweet
रमन सिंह का ट्वीट

इतने युवा, समझदार और अनुभवी नेता के अचानक चले जाने से छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बहुत बड़ा अधूरापन उत्पन्न हो गया है जिसको आसानी से भरा नहीं जा सकता है. मैं अपने परिवार और पार्टी की तरफ़ से विशेष रूप से ईश्वर से रानी साहिबा विभा सिंह जी और उनके प्यारे बच्चों के लिए प्रार्थना करता हूँ कि वो उन्हें इस अपार संकट का सामना करने के लिए सम्बल और संयम दें.

रायपुर: खैरागढ़ रियासत के राजा और JCCJ विधायक देवव्रत सिंह का (Khairagarh MLA Devvrat Singh) हार्ट अटैक से निधन हो गया. रात 3 बजे के आसपास की घटना है. उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद सिविल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो (Devvrat Singh dies of heart attack) गई. वर्तमान में JCCJ से विधायक थे. राजनांदगांव के पूर्व सांसद और कांग्रेस से एक बार विधायक भी रह चुके हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से अलग होकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी से चुनाव लड़ा और विधायक बने थे. उनके निधन पर अमित जोगी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देकर दुख प्रकट किया है.

अमित जोगी ने देवव्रत सिंह को दी श्रद्धांजलि

बड़े भाई के तरह करते थे मार्गदर्शन

अमित जोगी ने कहा कि देवव्रत सिंह के निधन के समाचार से पूरा प्रदेश स्तब्ध है. उनसे मेरे व्यक्तिगत सम्बंध 1998 से है. हमारी 25 दिन पहले ही मुलाक़ात हुई थी. हमेशा की तरह उन्होंने मेरा एक बड़े भाई की तरह मनोबल बढ़ाया था.

Bhupesh Baghel tweet
भूपेश बघेल का ट्वीट

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आज जब कमल विहार पैलेस खैरागढ़ में मैंने विधायक और मेरे बड़े भाई देवव्रत सिंह को अपना आखरी सलाम दिया. तो मुझे लगातार इस बात का अहसास रहा कि पिछले वर्ष मैंने अपने पिता को खोया और इस वर्ष अपने बड़े भाई को खोया है.

Amit Jogi tweet
अमित जोगी का ट्वीट

मुझे याद है कि जब मेरे स्वर्गीय पिता 2000 में अपने मंत्रीमंडल का गठन कर रहे थे. तब उन्होंने देवव्रत को एक युवा और पढ़ा-लिखा विधायक होने के नाते उसका हिस्सा बनने को कहा था लेकिन देवव्रत ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि आपके ऊपर अभी कई प्रकार के प्रेशर होंगे, इसलिए आप मुझे युवा कार्यकर्ताओं के बीच नाम करने का ही मौका दें.

Raman Singh tweet
रमन सिंह का ट्वीट

इतने युवा, समझदार और अनुभवी नेता के अचानक चले जाने से छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बहुत बड़ा अधूरापन उत्पन्न हो गया है जिसको आसानी से भरा नहीं जा सकता है. मैं अपने परिवार और पार्टी की तरफ़ से विशेष रूप से ईश्वर से रानी साहिबा विभा सिंह जी और उनके प्यारे बच्चों के लिए प्रार्थना करता हूँ कि वो उन्हें इस अपार संकट का सामना करने के लिए सम्बल और संयम दें.

Last Updated : Nov 4, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.