ETV Bharat / state

भूपेश सरकार का किसान विरोधी चेहरा आया सामने: अमित जोगी - धान खरीदी

जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने धान खरीदी को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला किया है. 31 जनवरी तक प्रदेश सरकार ने धान खरीदी की घोषणा की थी, लेकिन 29 जनवरी को ही धान खरीदी बंद कर दी गई है. इसे लेकर अमित जोगी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को छलने का काम कर रही है.

amit jogi
अमित जोगी
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:48 AM IST

रायपुर: शनिवार को प्रदेश में धान खरीदी का आखिरी दिन है. राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक तक धान खरीदी के घोषणा की थी, लेकिन प्रदेशभर में 29 जनवरी से ही धान खरीदी बंद हो गई है. इस पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने कहा कि सरकार ने 31 जनवरी तक धान खरीदी का वादा किया था, लेकिन अब खुद अपने वादे से राज्य सरकार पलट गई है.

जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने धान खरीदी के मुद्दे पर एक बार फिर राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि एक बार फिर भूपेश सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 15 फरवरी तक धान खरीदी की तारीख बढ़ानी चाहिए. अमित जोगी ने कहा कि 29 जनवरी तक धान खरीदी होने के कारण अब किसानों का टोकन नहीं काटा जा रहा है. धान खरीदी केंद्र में कंप्यूटर लॉक कर दिया गया है, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- रायपुर: छत्तीसगढ़ में 29 जनवरी तक 91.87 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी

किसानों को अंधेरे में रख रही सरकार- जोगी

अमित जोगी ने कहा कि पहले ही किसानों को पिछली धान बिक्री की अंतिम किश्त नहीं मिली है. भूपेश सरकार ने किसानों को 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का भुगतान राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से देने की घोषणा की थी, लेकिन उसका भी अंतिम किस्त का भुगतान नहीं किया गया है. वहीं वर्तमान में धान खरीदी की राशि कितनी किस्तों में दी जाएगी और कब तक दी जाएगी, उसकी भी सरकार ने कोई घोषणा नहीं की है. कुल मिलाकर किसानों को अंधेरे में रखकर उनको छलने का काम किया जा रहा है.

रायपुर: शनिवार को प्रदेश में धान खरीदी का आखिरी दिन है. राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक तक धान खरीदी के घोषणा की थी, लेकिन प्रदेशभर में 29 जनवरी से ही धान खरीदी बंद हो गई है. इस पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने कहा कि सरकार ने 31 जनवरी तक धान खरीदी का वादा किया था, लेकिन अब खुद अपने वादे से राज्य सरकार पलट गई है.

जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने धान खरीदी के मुद्दे पर एक बार फिर राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि एक बार फिर भूपेश सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 15 फरवरी तक धान खरीदी की तारीख बढ़ानी चाहिए. अमित जोगी ने कहा कि 29 जनवरी तक धान खरीदी होने के कारण अब किसानों का टोकन नहीं काटा जा रहा है. धान खरीदी केंद्र में कंप्यूटर लॉक कर दिया गया है, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- रायपुर: छत्तीसगढ़ में 29 जनवरी तक 91.87 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी

किसानों को अंधेरे में रख रही सरकार- जोगी

अमित जोगी ने कहा कि पहले ही किसानों को पिछली धान बिक्री की अंतिम किश्त नहीं मिली है. भूपेश सरकार ने किसानों को 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का भुगतान राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से देने की घोषणा की थी, लेकिन उसका भी अंतिम किस्त का भुगतान नहीं किया गया है. वहीं वर्तमान में धान खरीदी की राशि कितनी किस्तों में दी जाएगी और कब तक दी जाएगी, उसकी भी सरकार ने कोई घोषणा नहीं की है. कुल मिलाकर किसानों को अंधेरे में रखकर उनको छलने का काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.