रायपुरः अमित जोगी को रूटीन चेकअप के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल लाया गया था, जहां उनके वकील राहुल त्यागी उनसे मिलने पहुंचे थे. लंबे समय से बीमार चल रहे अमित जोगी को अस्पताल से पिछले हफ्ते ही डिस्चार्ज किया गया था.
बरकरार रहेगी अजीत जोगी की विधायकी
जूनियर जोगी से मिलने के बाद उनके वकील राहुल त्यागी ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 'अजीत जोगी की जाति मामले को लेकर गुरुवार सुनवाई होने वाली थी, लेकिन जज सैम कोसी ने मामले को सुनने से मना कर दिया क्योंकि उनके सामने 15 साल पहले ही अजीत जोगी पेश हो चुके हैं. त्यागी ने बताया कि इस सब के दरमियान अजीत जोगी की विधायकी बरकरार रहेगी और केस में अगली सुनवाई नई बेंच द्वारा किया जाएगा.
जूनियर जोगी पर फैसला
वकील त्यागी ने बताया कि 'जूनियर जोगी के जन्म स्थान मामले में सुनवाई हो चुकी है. कोर्ट का फैसला पूरी तरह सुरक्षित है और मामले पर दो-चार दिनों में फैसला आने की उम्मीद है.