रायपुर: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ( जे ) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज करवायी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक और अमित जोगी की मां रेणु जोगी के लिए अपशब्द कहा था.
अमित जोगी ने कहा कि मैंने केवल यह कहा था कि अडानी के साथ दिल्ली में जो बंद कमरे में बात हुई है उसे सार्वजनिक करें. मेरी मां प्रदेश की सबसे वरिष्ठ विधायक हैं, डॉक्टर हैं, सामाजिक सेविका हैं, लेखिका भी हैं उनके बारे में इस तरह की बात अशोभनीय है.
जूनियर जोगी ने कहा कि मेरी मां को इस सियासत में घसीटा जा रहा है. इस तरीके से उनका अपमान किया जा रहा है. वे (सीएम)मेरे पिता अजीत जोगी, मेरी पार्टी के विषय के जो चाहे टिप्पणी करें लेकिन मेरी मां के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग अमर्यदित है.
क्या है पूरा मामला-
- अमित जोगी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अदानी ग्रुप के मालिकों से 14 जून 2019 को 6-8pm के बीच CG सदन के बंद कमरे में चर्चा की.
- जोगी ने आरोप लगाया था कि डिपॉजिट 13, गारे पालमा 2, गिधमुरी, पिटूरिया और चोटिया खदानों के माइनिंग ठेके-का सौदा किया है या नहीं? इसका उत्तर जानने का हकक पूरे छत्तीसगढ़ को है.
- जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि अमित की मां से भी मेरी मुलाकात हुई, पूछ लें उसे सार्वजनिक करना है कि नहीं. साथ ही बघेल ने ये भी कहा कि अमित अपनी मां से हमारी बातचीत के बारे में पूछ लें.
- मेरी मां का चरित्र हनन करके मुख्यमंत्री इसका उत्तर देने से बच नहीं सकते- अमित जोगी
- अमित जोगी ने कहा कि 'डकैत' डॉक्टर रमन सिंह जी और 'डाकू' श्री भूपेश बघेल जी, दोनों ने मुझे झूटे मामलों में फ़साने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अगर न्यायपालिका से न्याय और जनता का आशीर्वाद मुझे प्राप्त नहीं होता तो कबसे मैं फांसी पर लटक गया होता.
- सीएम बघेल ने अप्रत्यक्ष रूप से छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे वरिष्ठ महिला विधायक, चिकित्सक-लेखिका और समाज-सेविका का चरित्र हनन का घिनौना दुष्प्रयास करके मुझसे अपनी भड़ास निकालने की कोशिश की है.