रायपुर: JCC(J) के अध्यक्ष अमित जोगी इन दिनों अपने ही ट्वीट में उलझे नजर आ रहे हैं. वो समझ नहीं पा रहे हैं कि अखिर उन्हें फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की वाहवाही करनी है या उन्हें गलत ठहराना है. अमित जोगी ने गुरुवार को ट्वीट कर पहले तो कंगना रनौत का समर्थन करने की बात कही थी, वहीं कुछ घंटों बाद ही उन्होंने कंगना का समर्थन करने के लिए लोगों से माफी मांगी है.
-
खूब लड़ी मर्दानी,मनाली वाली रानी!
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) September 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक अकेली वीरांगना महाराष्ट्र के पूरे सिस्टम @ShivSena @INCMaharashtra @NCPspeaks पर भारी पड़ रही है।
मणिकर्णिका के मलबा पर नए महाराष्ट्र का निर्माण होगा,इस शुभकामना के साथ @jantacongressj बहन @KanganaTeam के साहस को सलाम करती है!#Kangana pic.twitter.com/9JOQjQfXIe
">खूब लड़ी मर्दानी,मनाली वाली रानी!
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) September 10, 2020
एक अकेली वीरांगना महाराष्ट्र के पूरे सिस्टम @ShivSena @INCMaharashtra @NCPspeaks पर भारी पड़ रही है।
मणिकर्णिका के मलबा पर नए महाराष्ट्र का निर्माण होगा,इस शुभकामना के साथ @jantacongressj बहन @KanganaTeam के साहस को सलाम करती है!#Kangana pic.twitter.com/9JOQjQfXIeखूब लड़ी मर्दानी,मनाली वाली रानी!
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) September 10, 2020
एक अकेली वीरांगना महाराष्ट्र के पूरे सिस्टम @ShivSena @INCMaharashtra @NCPspeaks पर भारी पड़ रही है।
मणिकर्णिका के मलबा पर नए महाराष्ट्र का निर्माण होगा,इस शुभकामना के साथ @jantacongressj बहन @KanganaTeam के साहस को सलाम करती है!#Kangana pic.twitter.com/9JOQjQfXIe
अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा था कि खूब लड़ी मर्दानी, मनाली वाली रानी.. उन्होंने लिखा कि एक अकेली वीरांगना महाराष्ट्र के पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है. जोगी ने कहा कि मणिकर्णिका के मलबे पर नए महाराष्ट्र का निर्माण होगा. उन्होंने इसके लिए कंगना को शुभकामनाएं भी दी थीं. इसके साथ ही कंगना का मुंबई ऑफिस तोड़े जाने को उन्होंने गलत बताया था.
-
मैं @KanganaTeam जी के इस विचार से बिल्कुल सहमत नहीं हो सकता कि आरक्षण की अब देश को कोई आवश्यकता नहीं है।देश में आर्थिक और सामाजिक आधार पर जब तक उत्पीड़न होता रहेगा,तब तक ऐसे लोगों को सुरक्षा देना हमारे राष्ट्र का संविधानिक दायित्व रहेगा।बाबासाहेब अम्बेडकर ने भी आरक्षण प्रणाली1/3 https://t.co/t1A9aY7OT2
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) September 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं @KanganaTeam जी के इस विचार से बिल्कुल सहमत नहीं हो सकता कि आरक्षण की अब देश को कोई आवश्यकता नहीं है।देश में आर्थिक और सामाजिक आधार पर जब तक उत्पीड़न होता रहेगा,तब तक ऐसे लोगों को सुरक्षा देना हमारे राष्ट्र का संविधानिक दायित्व रहेगा।बाबासाहेब अम्बेडकर ने भी आरक्षण प्रणाली1/3 https://t.co/t1A9aY7OT2
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) September 11, 2020मैं @KanganaTeam जी के इस विचार से बिल्कुल सहमत नहीं हो सकता कि आरक्षण की अब देश को कोई आवश्यकता नहीं है।देश में आर्थिक और सामाजिक आधार पर जब तक उत्पीड़न होता रहेगा,तब तक ऐसे लोगों को सुरक्षा देना हमारे राष्ट्र का संविधानिक दायित्व रहेगा।बाबासाहेब अम्बेडकर ने भी आरक्षण प्रणाली1/3 https://t.co/t1A9aY7OT2
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) September 11, 2020
पढ़ें: अमित जोगी ने सरकार पर लगाया कोरोना के आंकड़े छिपाने का आरोप
अमित जोगी का दूसरा ट्वीट
वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कंगना की बात से असहमति जताई है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा था कि कास्ट सिस्टम को आधुनिक भारतीयों ने अस्वीकार कर दिया है. इस पर जोगी ने रिट्वीट कर कहा कि मैं कंगना के इस विचार से बिलकुल सहमत नहीं हूं कि देश को अब आरक्षण की जरूरत नहीं है. उन्होंने लिखा कि देश में जब तक आर्थिक और सामाजिक आधार पर उत्पीड़न होता रहेगा, तब तक ऐसे लोगों को सुरक्षा देना हमारे राष्ट्र का संवैधानिक दायित्व रहेगा. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अम्बेडकर ने भी आरक्षण प्रणाली को संविधान में स्थायी की जगह सामयिक व्यवस्था का दर्जा दिया, क्योंकि उन्हें विश्वास था कि 25 साल में उत्पीड़न जड़ से समाप्त हो जाएगा, लेकिन अफसोस कि ऐसा नहीं हो सका.
-
को संविधान में स्थायी की जगह सामयिक व्यवस्था का दर्जा दिया क्योंकि उन्हें विश्वास था कि २५ वर्षों में ही उत्पीड़न जड़ से समाप्त हो जाएगा।अफ़सोस कि ऐसा नहीं हो सका है।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) September 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कंगना जी सही मायने में आप वीरांगना तभी बनेंगी जब आप अपनी इस सोच पर आत्मचिंतन और पुनर्विचार करेंगी।उत्पीड़न की2/3
">को संविधान में स्थायी की जगह सामयिक व्यवस्था का दर्जा दिया क्योंकि उन्हें विश्वास था कि २५ वर्षों में ही उत्पीड़न जड़ से समाप्त हो जाएगा।अफ़सोस कि ऐसा नहीं हो सका है।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) September 11, 2020
कंगना जी सही मायने में आप वीरांगना तभी बनेंगी जब आप अपनी इस सोच पर आत्मचिंतन और पुनर्विचार करेंगी।उत्पीड़न की2/3को संविधान में स्थायी की जगह सामयिक व्यवस्था का दर्जा दिया क्योंकि उन्हें विश्वास था कि २५ वर्षों में ही उत्पीड़न जड़ से समाप्त हो जाएगा।अफ़सोस कि ऐसा नहीं हो सका है।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) September 11, 2020
कंगना जी सही मायने में आप वीरांगना तभी बनेंगी जब आप अपनी इस सोच पर आत्मचिंतन और पुनर्विचार करेंगी।उत्पीड़न की2/3
लोगों से मांगी माफी
अमित जोगी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मेरे उपरोक्त ट्वीट में मनुवादी सोच से ग्रसित कंगना के लिए वीरांगना शब्द के उपयोग के लिए मैं आप सब से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. उन्होंने लिखा कि जातिगत शोषण की हकीकत को देखने के लिए मैं कंगना को उनके मुंबई और मनाली के महलों से निकलकर छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण देता हूं. उन्होंने सोच-विचार कर किसी का भी समर्थन करने का सुझाव भी दिया.
-
असलियत को देखने मैं @KanganaTeam को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण भी देता हूँ।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) September 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कंगना जी के मेरे वीरांगना शब्द के असामयिक चयन पर मैं 🙏 के माफ़ी माँगता हूँ।3/3
">असलियत को देखने मैं @KanganaTeam को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण भी देता हूँ।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) September 11, 2020
कंगना जी के मेरे वीरांगना शब्द के असामयिक चयन पर मैं 🙏 के माफ़ी माँगता हूँ।3/3असलियत को देखने मैं @KanganaTeam को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण भी देता हूँ।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) September 11, 2020
कंगना जी के मेरे वीरांगना शब्द के असामयिक चयन पर मैं 🙏 के माफ़ी माँगता हूँ।3/3