रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के 36 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जिनमें से 25 केस मरीज हो चुके हैं. रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिसे लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने WHO को ट्वीट टैग किया और छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग और एम्स रायपुर पर इलाज में लापरवाही करने की बात कही.
जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि 'छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग की 18.4.20 की रिपोर्ट के अनुसार, एम्स रायपुर ने 36 में से 25 COVID-19 मामलों को औसतन 4 दिन में ठीक कर दिया, जबकि आईसीएमआर दिल्ली के टेस्टिंग प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिनों के दौरान न्यूनतम 3 टेस्ट करने के बाद ही किसी को कोरोना नेगेटिव घोषित किया जा सकता है. ऐसा प्रतीत होता है कि छतीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग और AIIMS रायपुर इस जांच प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रही है.'
-
@HealthCgGov की 18.4.20 की रिपोर्ट के अनुसार, @aiims_rpr ने 36 में से 25 #COVIDー19 मामलों को औसतन 4 दिन में ठीक कर दिया जबकि @ICMRDELHI के टेस्टिंग प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिनों के दौरान न्यूनतम 3 टेस्ट करने के बाद ही किसी को कोरोना नेगेटिव घोषित किया जा सकता है। ऐसा प्रतीत होता
— Amit Jogi (@amitjogi) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@HealthCgGov की 18.4.20 की रिपोर्ट के अनुसार, @aiims_rpr ने 36 में से 25 #COVIDー19 मामलों को औसतन 4 दिन में ठीक कर दिया जबकि @ICMRDELHI के टेस्टिंग प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिनों के दौरान न्यूनतम 3 टेस्ट करने के बाद ही किसी को कोरोना नेगेटिव घोषित किया जा सकता है। ऐसा प्रतीत होता
— Amit Jogi (@amitjogi) April 21, 2020@HealthCgGov की 18.4.20 की रिपोर्ट के अनुसार, @aiims_rpr ने 36 में से 25 #COVIDー19 मामलों को औसतन 4 दिन में ठीक कर दिया जबकि @ICMRDELHI के टेस्टिंग प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिनों के दौरान न्यूनतम 3 टेस्ट करने के बाद ही किसी को कोरोना नेगेटिव घोषित किया जा सकता है। ऐसा प्रतीत होता
— Amit Jogi (@amitjogi) April 21, 2020
अमित जोगी ने WHO को टैग किया ट्वीट
'WHO INDIA, एम्स दिल्ली और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से अमित जोगी ने आग्रह किया है कि इस मामले में संज्ञान लेकर देखें कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग और एम्स रायपुर इलाज में कहीं कोई बड़ी चिकित्सकीय लापरवाही तो नहीं कर रहा है.'