ETV Bharat / state

आज पहली बार रवाना हुई अम्बिकापुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन - Ambikapur Delhi special train

सरगुजावासी अब अम्बिकापुर से सीधे दिल्ली जा सकेंगे. आज से अम्बिकापुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई (Ambikapur Delhi special train Start From today first time) है.

Ambikapur Delhi special train
अम्बिकापुर दिल्ली स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 3:10 PM IST

सरगुजा: सरगुजा वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास है. वर्षों से सरगुजा के लोग अम्बिकापुर से दिल्ली की सीधी ट्रेन की मांग कर रहे (Ambikapur Delhi special train Start From today first time)थे. आज जब पहली बार अम्बिकापुर से दिल्ली के लिये पहली बार ट्रेन रवाना हुई तो रेलवे स्टेशन में लोगों का हुजूम उमड़ा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह खुद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहीं.

सभी हुए शामिल: रेलवे बिलासपुर जोन के अधिकारियों ने अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में शुभारंभ की व्यवस्था की थी. इस कार्यक्रम में तमाम स्थानीय जन प्रतिनिधि भी शामिल हुये. रेल मंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

आज पहली बार रवाना हुई अम्बिकापुर दिल्ली स्पेशल ट्रेन

रेल मंत्री ने कहा 'जय जोहार': रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ी संबोधन में ज जोहर कहा और सरगुजा की आराध्य देवी महामाया माई के जय घोष के साथ संबोधन किया. रेल मंत्री ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि सरगुजा की एक और बहुप्रतीक्षित मांग भी पूरी होने वाली है.

बरवाडीह रेल लाइन का जिक्र: उन्होंने कहा कि आप सभी मां महामाया से प्रार्थना कीजिये कि जल्द हम आपको कलकत्ता से भी जोड़ सकें. असल में अम्बिकापुर से झारखंड बरवाडीह तक रेल लाइन बिछाने की मांग वर्षों से की जा रही है. इस रेल लाइन के जुड़ने से अम्बिकापुर कलकत्ता मुख्य रेल लाइन से जुड़ जायेगा.

ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेन रवाना: आज ऑन डिमांड ट्रेन अम्बिकापुर-निजामुद्दीन सुपर फास्ट स्पेशल (00864) रवाना की गई है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 9:30 से करीब आधे घंटे विलंब से 10:00 बजे रावाना हुई. दिल्ली जाने वाली पहली ट्रेन के शुभारंभ के दौरान रेलवे के जीएम, डीआरएम समेत तमाम आला अधिकारी और कर्मचारी अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: अंबिकापुर टू दिल्ली चलेगी वीकली ट्रेन, जानिए पूरा शेड्यूल

नियमित समय: हालांकि यह ट्रेन अब अगले सप्ताह से अपने घोषित नंबर पर ही चलेगी. आज जिस ट्रेन को दिल्ली भेजा गया वो SECR बिलासपुर जोन से भेजी गई है. अगले सप्ताह से नियमित ट्रेन दिल्ली से एनआर जोन से चलेगी. ट्रेन नंबर 04044 मंगलवार को रात 11:30 पर निजामुद्दीन स्टेशन से निकलेगी और अगले दिन बुधवार को शाम 7:30 पर अम्बिकापुर पहुंचेगी. गुरुवार को सुबह 7:15 पर अम्बिकापुर से दिल्ली निजामुद्दीन स्टेशन के लिये 04043 रवाना होगी, जो शुक्रवार को सुबह 4:35 पर निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी.

दिल्ली तक का किराया: अम्बिकापुर से दिल्ली तक जाने वाली ट्रेन का किराया भी जारी हो चुका है. स्लीपर क्लास में 715 रुपये, एसी-3 में 1840, एसी-2 में 2520 और एसी-1 में 3965 रुपये में अम्बिकापुर से दिल्ली तक की यात्रा अब यात्री कर सकेंगे. हालांकि अभी यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलेगी. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सप्ताह में तीन दिन इस ट्रेन को चलाया जा सकता है.

सरगुजा: सरगुजा वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास है. वर्षों से सरगुजा के लोग अम्बिकापुर से दिल्ली की सीधी ट्रेन की मांग कर रहे (Ambikapur Delhi special train Start From today first time)थे. आज जब पहली बार अम्बिकापुर से दिल्ली के लिये पहली बार ट्रेन रवाना हुई तो रेलवे स्टेशन में लोगों का हुजूम उमड़ा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह खुद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहीं.

सभी हुए शामिल: रेलवे बिलासपुर जोन के अधिकारियों ने अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में शुभारंभ की व्यवस्था की थी. इस कार्यक्रम में तमाम स्थानीय जन प्रतिनिधि भी शामिल हुये. रेल मंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

आज पहली बार रवाना हुई अम्बिकापुर दिल्ली स्पेशल ट्रेन

रेल मंत्री ने कहा 'जय जोहार': रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ी संबोधन में ज जोहर कहा और सरगुजा की आराध्य देवी महामाया माई के जय घोष के साथ संबोधन किया. रेल मंत्री ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि सरगुजा की एक और बहुप्रतीक्षित मांग भी पूरी होने वाली है.

बरवाडीह रेल लाइन का जिक्र: उन्होंने कहा कि आप सभी मां महामाया से प्रार्थना कीजिये कि जल्द हम आपको कलकत्ता से भी जोड़ सकें. असल में अम्बिकापुर से झारखंड बरवाडीह तक रेल लाइन बिछाने की मांग वर्षों से की जा रही है. इस रेल लाइन के जुड़ने से अम्बिकापुर कलकत्ता मुख्य रेल लाइन से जुड़ जायेगा.

ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेन रवाना: आज ऑन डिमांड ट्रेन अम्बिकापुर-निजामुद्दीन सुपर फास्ट स्पेशल (00864) रवाना की गई है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 9:30 से करीब आधे घंटे विलंब से 10:00 बजे रावाना हुई. दिल्ली जाने वाली पहली ट्रेन के शुभारंभ के दौरान रेलवे के जीएम, डीआरएम समेत तमाम आला अधिकारी और कर्मचारी अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: अंबिकापुर टू दिल्ली चलेगी वीकली ट्रेन, जानिए पूरा शेड्यूल

नियमित समय: हालांकि यह ट्रेन अब अगले सप्ताह से अपने घोषित नंबर पर ही चलेगी. आज जिस ट्रेन को दिल्ली भेजा गया वो SECR बिलासपुर जोन से भेजी गई है. अगले सप्ताह से नियमित ट्रेन दिल्ली से एनआर जोन से चलेगी. ट्रेन नंबर 04044 मंगलवार को रात 11:30 पर निजामुद्दीन स्टेशन से निकलेगी और अगले दिन बुधवार को शाम 7:30 पर अम्बिकापुर पहुंचेगी. गुरुवार को सुबह 7:15 पर अम्बिकापुर से दिल्ली निजामुद्दीन स्टेशन के लिये 04043 रवाना होगी, जो शुक्रवार को सुबह 4:35 पर निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी.

दिल्ली तक का किराया: अम्बिकापुर से दिल्ली तक जाने वाली ट्रेन का किराया भी जारी हो चुका है. स्लीपर क्लास में 715 रुपये, एसी-3 में 1840, एसी-2 में 2520 और एसी-1 में 3965 रुपये में अम्बिकापुर से दिल्ली तक की यात्रा अब यात्री कर सकेंगे. हालांकि अभी यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलेगी. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सप्ताह में तीन दिन इस ट्रेन को चलाया जा सकता है.

Last Updated : Jul 14, 2022, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.