रायपुर: सीतापुर विधायक अमरजीत भगत भूपेश कैबिनेट में शामिल हो गए हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अमरजीत भगत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. अमरजीत भगत लगातार चौथी बार सीतापुर विधानसभा सीट से सदन पहुंचे हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे.
लगातार चौथी बार पहुंचे हैं विधानसभा-
- अमरजीत भगत पहली बार 2003 में सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे थे. 2003 में अमरजीत भगत ने बीजेपी के प्रत्याशी राजाराम भगत को हराया था.
- इसके बाद 2008 में भी अमरजीत भगत ने बीजेपी के गणेशराम भगत को सीतापुर से हराकर विधानसभा पहुंचे थे.
- 2013 विधानसभा में अमरजीत भगत बीजेपी के राजाराम भगत को हराकर जीत की हैट्रिक लागाई थी.
- 2018 विधानसभा चुनाव भी अमरजीत भगत ने बीजेपी के प्रत्याशी गोपाल राम को करारी शिकस्त देकर लगातार चौथी बार विधानसभा पहुंचे हैं.
कांग्रेस को मजबूत करने में अहम भूमिका
अमरजीत भगत वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश आदिवासी समाज के अध्यक्ष हैं. अमरजीत भगत इससे पहले यूथ कांग्रेस और आदिवासी विकास परिषद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अमरजीत भगत को टीएस सिंहदेव के बाद सरगुजा में कांग्रेस को मजबूत करने वाले नेताओं की श्रेणी में रखा जाता है.