ETV Bharat / state

राइस मिलर्स छत्तीसगढ़ के विकास में एक महत्वपूर्ण धुरी : अमरजीत

author img

By

Published : Sep 26, 2019, 11:30 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:44 PM IST

सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन राइस मिलर्स एसोसिएशन के आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए.

राइस मिलर्स एसोसिएशन के आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए.

रायपुर: छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के आयोजित कार्यक्रम में खाद्य व नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए. भगत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राइस मिलर्स को प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण धुरी बताया है.

वीडियो.

कार्यक्रम रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारियों की कस्टम मिलिंग, परिवहन, हमाली, संग्रहण केन्द्रों की संख्या बढ़ाने सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग पर भगत ने एसोसिएशन की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.

अमरजीत भगत ने कही ये बातें
⦁ राइस मिलर्स राज्य सरकार के साथ-साथ प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण धुरी की तरह हैं, जो आम नागरिकों, किसानों और व्यापारियों सहित विकास में सहभागी होते हैं.
⦁ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य के किसानों को ऋण-मुक्त करने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किसानों के धान को 2500 रूपए प्रति क्विंटल की मांग से खरीदा जा रहा है.
⦁ किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋण को माफ किया गया है. परिणाम स्वरूप देश में मंदी की हालात के बावजूद भी छत्तीसगढ़ में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
⦁ प्रदेश में चाहे वह कृषि बाजार हो, कपड़ा बाजार हो, ज्वैलरी बाजार हो या आटोमोबाइल क्षेत्र हो. इन सभी क्षेत्रों में बेहतर ग्रोथ हुआ है.

यह बड़ी घोषणाएं भी की
⦁ अरवा राइस मिलर्स जो 2 माह से कम चावल कस्टम मिलिंग किया हो, उन्हें मार्कफेड द्वारा पुनः परीक्षण कर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए मार्कफेड को निर्देशित करने की घोषणा की.
⦁ वित्तीय वर्ष 2018-19 में राईस मिलर्स पर गुण-दोष के आधार पर ही पेनाल्टी लगायी जाने और अनुबंध अवधि बढ़ाने के लिए मार्कफेड को निर्देशित किए जाने की भी घोषणा की.

रायपुर: छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के आयोजित कार्यक्रम में खाद्य व नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए. भगत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राइस मिलर्स को प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण धुरी बताया है.

वीडियो.

कार्यक्रम रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारियों की कस्टम मिलिंग, परिवहन, हमाली, संग्रहण केन्द्रों की संख्या बढ़ाने सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग पर भगत ने एसोसिएशन की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.

अमरजीत भगत ने कही ये बातें
⦁ राइस मिलर्स राज्य सरकार के साथ-साथ प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण धुरी की तरह हैं, जो आम नागरिकों, किसानों और व्यापारियों सहित विकास में सहभागी होते हैं.
⦁ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य के किसानों को ऋण-मुक्त करने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किसानों के धान को 2500 रूपए प्रति क्विंटल की मांग से खरीदा जा रहा है.
⦁ किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋण को माफ किया गया है. परिणाम स्वरूप देश में मंदी की हालात के बावजूद भी छत्तीसगढ़ में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
⦁ प्रदेश में चाहे वह कृषि बाजार हो, कपड़ा बाजार हो, ज्वैलरी बाजार हो या आटोमोबाइल क्षेत्र हो. इन सभी क्षेत्रों में बेहतर ग्रोथ हुआ है.

यह बड़ी घोषणाएं भी की
⦁ अरवा राइस मिलर्स जो 2 माह से कम चावल कस्टम मिलिंग किया हो, उन्हें मार्कफेड द्वारा पुनः परीक्षण कर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए मार्कफेड को निर्देशित करने की घोषणा की.
⦁ वित्तीय वर्ष 2018-19 में राईस मिलर्स पर गुण-दोष के आधार पर ही पेनाल्टी लगायी जाने और अनुबंध अवधि बढ़ाने के लिए मार्कफेड को निर्देशित किए जाने की भी घोषणा की.

Intro:प्रदेश के विकास में राईस मिलर्स एक महत्वपूर्ण धुरी: अमरजीत भगत

खाद्य मंत्री छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम हुए शामिल

रायपुर, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि राईस मिलर्स राज्य सरकार के साथ-साथ प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण धुरी की तरह है। जो आम नागरिकों, किसानों और व्यापारियों के सहित समुचित विकास में सहभागी होते हैं।

Body:अमरजीत भगत ने यह बातें राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। यह कार्यक्रम रायपुर के सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम भवन में आयोजित थी।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा कस्टम मिलिंग, परिवहन, हमाली, संग्रहण केन्द्रों की संख्या बढ़ाने सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग पर भगत ने एसोसिएशन की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अरवा राईस मिलर्स जो 2 माह से कम चावल कस्टम मिलिंग किया हो, उन्हें मार्कफेड द्वारा पुनः परीक्षण कर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए मार्कफेड को निर्देशित करने की घोषणा की। भगत ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में राईस मिलर्स पर गुण-दोष के आधार पर ही पेनाल्टी लगायी जाने और अनुबंध अवधि बढ़ाने के लिए मार्कफेड को निर्देशित किए जाने की भी घोषणा की है।

भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य के किसानों को ऋण-मुक्त करने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किसानों के धान को 2500 रूपए प्रति क्विंटल की मांग से खरीदा जा रहा है, साथ ही किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋण को माफ किया गया है। परिणाम स्वरूप देश में मंदी की हालात के बावजूद भी छत्तीसगढ़ में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। प्रदेश में चाहे वह कृषि बाजार हो, कपड़ा बाजार हो, ज्वैलरी बाजार हो या आॅटोमोबाइल क्षेत्र हो इन सभी क्षेत्रों में बेहतर ग्रोथ हुआ है।
         
मंत्री भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल और स्वयं छत्तीसगढ़ के किसानों, आमजनों और राईस मिलर्स के हित में केन्द्रीय स्तर पर विचार-विमर्श कर चुकी है। भगत ने राईस मिलर्स को समय पर कस्टम मिलिंग करने, चावल जमा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सब मिलकर प्रदेश के विकास में सहभागी बने।

इस मौके पर खाद्य विभाग के सचिव डाॅ. कमलप्रीत सिंह, छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा सहित प्रदेशभर से आए राईस मिलर्स पदाधिकारी बैठक में शामिल थे।Conclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.