रायपुर : देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार ने जेईई और नीट परीक्षा की तिथि का ऐलान किया है. ऐसे में लगातार परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने का विरोध छत्तीसगढ़ सरकार समेत प्रदेश के कई सरकारें कर रही है. सरकार द्वारा परीक्षा तिथि आगे नहीं बढ़ाने को लेकर कई राज्य के मंत्री सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं. छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार दायर की है.
अमरजीत भगत का केंद्र पर आरोप
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि देशभर में कोरोना का संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार बच्चों की जान जोखिम में डाल रही है. एक तरफ बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार बच्चों को अवसाद में ढकेल रही है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत समेत महाराष्ट्र, बंगाल, पंजाब, झारखंड, राजस्थान के मंत्रियों ने भी सुप्रीम कोर्ट में जेईई और नीट परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है.
पढ़ें : बालोद: परीक्षाएं स्थगित करने की मांग लेकर संसदीय सचिव ने केंद्र सरकार को घेरा
JEE और NEET परीक्षा का लगातार हो रहा विरोध
बता दें जेईई और नीट की परीक्षा को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार के संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के समय केंद्र सरकार ने जो परीक्षा लेने का फैसला लिया है, हम उसका कड़ा विरोध करते हैं.
कुंवर सिंह निषाद ने भी किया विरोध
संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि ये करोड़ों युवाओं के भविष्य का सवाल है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपना प्रस्ताव वापस लेने की मांग की और छात्र हित में निर्णय लेने का आग्रह किया. बता दें, केंद्र सरकार के इस फैसले का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 'स्पीक फॉर स्टूडेंट' हैशटैग के साथ वीडियो पोस्ट किये जा रहे हैं.